ताजा खबर

दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के चक्रधरपुर डिवीजन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण तीन ट्रेन रद्द
30-Sep-2024 10:33 PM
दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के चक्रधरपुर डिवीजन में मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण तीन ट्रेन रद्द

नयी दिल्ली, 30 सितंबर। दक्षिण पूर्वी रेलवे क्षेत्र के चक्रधरपुर रेल डिवीजन में सोमवार को एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण तीन यात्री ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, "हालांकि ट्रेन के पटरी से उतरने से कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इससे ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है, क्योंकि इससे अन्य ट्रेनों की आवाजाही के लिए संबंधित लाइनें अवरुद्ध हो गई हैं।"

दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) रेलवे के अनुसार, तीन ट्रेन - टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर और बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर - रद्द कर दी गई हैं, जबकि टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस का समय बदलकर सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे के बजाय शाम साढ़े सात कर दिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य ट्रेन संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-मिदनापुर-आद्रा-पुरुलिया होकर चलेगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news