ताजा खबर

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को प्रस्तावित चिकित्सकों की रैली को अनुमति दी
30-Sep-2024 10:38 PM
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को प्रस्तावित चिकित्सकों की रैली को अनुमति दी

कोलकाता, 30 सितंबर। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सरकारी आर जी कर अस्पताल में पिछले महीने प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के खिलाफ चिकित्सकों द्वारा एक अक्टूबर (मंगलवार) को प्रस्तावित रैली को सोमवार को मंजूरी दे दी ।

चिकित्सकों के संयुक्त मंच (जेपीडी) द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज ने निर्देश दिया कि उत्तर कोलकाता के कॉलेज स्क्वॉयर से दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सदन तक शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक शांतिपूर्ण रैली आयोजित की जा सकती है।

सुनवाई के दौरान पुलिस अधिकारियों ने रैली में शामिल होने वाले लोगों की संख्या सीमित करने और मार्च मार्ग को छोटा करने का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने इस संबंध में कोई आदेश नहीं दिया।

अदालत ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) के मार्गदर्शन में सुरक्षा की आवश्यक तैयारी की जाए और पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं ताकि रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

न्यायमूर्ति भारद्वाज ने रैली के आयोजकों से भी पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों को तैनात करने को कहा ताकि उसमें हिस्सा लेने वाली भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके और रैली शांतिपूर्ण संपन्न हो।

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवा चिकित्सक संघ के तहत चिकित्सकों के मंच ने कोलकाता पुलिस आयुक्त के समक्ष एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था, जिसमें कॉलेज स्क्वॉयर से रवींद्र सदन तक शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक लगभग 50,000 प्रतिभागियों के साथ विरोध रैली निकालने की अनुमति मांगी गई थी।

कोलकाता स्थित सरकारी आर जी कर महाविद्यालय अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त की सुबह प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिला था और उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे जिसके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। (भाषा)

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news