खेल

भारत विश्व कप में पाक से हमेशा ऊपर रहा-वकार
08-Jul-2020 3:43 PM
 भारत विश्व कप में पाक से हमेशा ऊपर रहा-वकार

नई दिल्ली, 8 जुलाई । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस का कहना है कि 1992 की विश्व कप टीम में ना होने का उन्हें बड़ा अफसोस है। उन्हें चोट की वजह से टीम से बाहर होना पड़ा था। 1996 के वर्ल्ड कप में क्वॉर्टर फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। हालांकि, पाकिस्तान 1992 में  वल्र्ड कप जीता था, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा था। 1999 में भी यूनुस पाकिस्तान टीम में नहीं थे और पाक को एक बार फिर से भारत से हार का सामना करना पड़ा था। 

2003 में वह पाकिस्तान टीम के कप्तान थे। उन्होंने भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाया। 2011, 2015, 2019 में भी वल्र्ड कप  के दौरान भारत का दबदबा बना रहा। यूनुस ने ग्लोफैन्स ऑफिशियल के ट्विटर प्लेटफॉर्म पर बताया कि क्यों विश्व कप में पाकिस्तान अच्छा परफॉर्म नहीं पाया? उन्होंने बताया कि क्यों विश्व कप में पाकिस्तान भारत को नहीं हरा पाया है?
वकार यूनुस ने कहा, हमने दूसरे फॉर्मैट में अच्छा प्रदर्शन किया। हमने टेस्ट में अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन जब विश्व कप की बात आती है तो भारत का हाथ हमेशा ऊपर रहा है। वे सचमुच इसके काबिल भी रहे। वे हमसे अच्छा क्रिकेट खेले, लेकिन मैच पर नियंत्रण के बावजूद हम दबाव नहीं झेल पाते और हार जाते हैं।

यूनुस ने कहा, मुझे बैंगलोर और दक्षिण अफ्रीका में 2003  के मैच याद हैं। टीम इंडिया बहुत अच्छी टीम थी। वे सकारात्मक माइंड के साथ मैच खेले। उन्होंने हमसे अच्छा क्रिकेट खेला। हम स्मार्टली नहीं खेल पाए। मैच हमारे हाथ में था, लेकिन फिर भी हम हार गए। आप 2011 के वर्ल्ड कप को देखिए। या 1996 के विश्व कप को। मैच हमारे हाथ में था, लेकिन हमने गंवा दिया। इस बात को रेखांकित करना मुश्किल है कि विश्व कप का दबाव कई बार हम क्यों नहीं झेल पाते। यह मनोवैज्ञानिक दबाव भी हो सकता है।

2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को फाइनल में भारत को हराकर मिली जीत एकमात्र बड़ी जीत है। इस साल भी उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराया, लेकिन उसके बाद टी-20 वल्र्ड कप में पाकिस्तान हार गया।
वर्ल्ड कप में 1992 से दोनों टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया कभी नहीं हारी है। वल्र्ड कप  के दौरान भारत और पाकिस्तान सात बार आमने-सामने आए हैं और हर बार पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा है।(लाइव हिन्दुस्तान)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news