खेल

मुनाफ कर रहे कोरोना पीडि़तों की मदद
29-Jul-2020 5:49 PM
मुनाफ कर रहे कोरोना पीडि़तों की मदद

नई दिल्ली, 29 जुलाई। मुनाफ पटेल ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी ओर से एक अहम योगदान देते नजर आ रहे हैं। मुनाफ अपने गांव में कोरोना से लोगों की मदद के लिए कोविड सेंटर चला रहे हैं। पटेल ने इसकी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। बता दें मुनाफ पटेल ने कोविड सेंटर बनाने के लिए अपनी जगह दी है और बाहर से गांव आ रहे लोगों को वहां क्वारेंटाइन कर रहे हैं। पटेल के इस काम की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। मुनाफ पटेल के द्वारा बनाए गए इस कोविड सेंटर में लोगों की हर एक जरूरत की चीजें मौजूद हैं, यहां पर लोगों के खाने-पीने का भरपूर ध्यान भी रखा जा रहा है। कोरोना के कारण उनका गांव भी चपेट में आया था, ऐसे में उन्होंने खुद से ही कोविड सेंटर खोलने का फैसला किया।

मुनाफ खुद कोविड सेंटर जाकर लोगों का हाल-चाल भी लेते हैं और साथ ही स्वास्थ्य विभाग से लगातार संपर्क में रहकर लोगों के लिए दवाईयां उपलब्ध करा रहे हैं। गौरतलब है कि मुनाफ 2011 में भारतीय टीम के विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं।
मुनाफ के काम की तारीफ में गौतम गंभीर ने भी उन्हें बधाई दी है। गंभीर ने मुनाफ के इस कार्य को महान बताया और ये भी कहा है कि इस लड़ाई में हर एक साथ हैं। मुनाफ के तस्वीर पर युवराज सिंह ने भी कमेंट कर उनको बधाई दी और साथ ही कहा है कि आप जो ये काम कर रहे हैं वो महान काम है।

मुनाफ ने अपने करियर में 13 टेस्ट, 70 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। पटेल ने 13 टेस्ट में कुल 35 विकेट हासिल किए तो वहीं वनडे में 86 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में 4 विकेट लेने में सफल रहे। 2011 विश्व कप में पटेल ने 8 मैच खेले थे और 11 विकेट लेने में सफलता पाई थी। (एनडीटीवी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news