खेल

आईपीएल फायनल अब 8 की जगह 10 नवंबर को
30-Jul-2020 4:34 PM
आईपीएल फायनल अब 8 की जगह 10 नवंबर को

नई दिल्ली, 30 जुलाई। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वल्र्ड कप को आईसीसी ने स्थगित कर दिया है। इसके बाद आईपीएल के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है। खबरों के मुताबिक इस साल आईपीएल यूएई UAE में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 19 सितंबर को होगी। पहले कहा गया था कि फाइनल मुकाबला आठ नवंबर को खेला जाएगा हालांकि अब माना जा रहा है कि इस तारीख में बदलाव हो सकता है। आपको बता दें कि भारतीय टीम को आईपीएल खत्म होते ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होना है।

खबरों के मुताबिक टूर्नामेंट के शुरू होने की तारीख में कोई बदलाव नहीं है लेकिन फाइनल मुकाबला आठ की जगह 10 नवंबर को खेला जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह टूर्नामेट 51 की जगह 53 दिन का होगा। अभी इसे लेकर चर्चा चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि आखिरी फैसला दो अगस्त को होने वाली आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल बैठक में लिया जाएगा।

फाइनल के लिए तय की जा रही तारीख 10 नवंबर दिवाली के हफ्ते के बीच ही है। पहले खबर दी थीं कि ब्रॉडकास्टर तय शेड्यूल से बहुत ज्यादा खुश नहीं है और उसने इसे लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज करवाई हैं। स्टार दिवाली के सप्ताह का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहता है। इस साल दिवाली 14 नवंबर को है ऐसे में वह चाहता है कि फाइनल दिवाली के हफ्ते में ही खेला जाए।  अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब आईपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार को नहीं खेला जाएगा।

कहा जा रहा है कि इस बदलाव के पीछे की वजह यह भी है कि बीसीसीआई कोशिश कर रहा है कि खिलाड़ी आईपीएल से घर जाने की जगह सीधा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हों जिसका वादा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से किया है। फाइनल न खेल रहे खिलाडिय़ों को भी भारत आने की इजाजत नहीं होगी वह वही रहकर ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए लगाए गए कैंप में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक फाइनल मैच के बाद बाकी खिलाड़ी भी कैंप का हिस्सा बनेंगे और वहां से साथ में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए खिलाडिय़ों को आईपीएल और ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपने परिवार से मिलने की इजाजत नहीं होगी। (न्यूज18)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news