खेल

सुपर ओवर के लिए बेस्ट बुमराह-चोपड़ा
11-Aug-2020 5:25 PM
सुपर ओवर के लिए बेस्ट बुमराह-चोपड़ा

नई दिल्ली, 11 अगस्त । पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने सुपरओवर फेंकने के लिए दुनिया भर के फास्ट बोलरों की तुलना कर टीम इंडिया के पेसर जसप्रीत बुमराह को सबसे बेस्ट करार दिया है। चोपड़ा ने टॉप पर दो गेंदबाजों की तुलना करते हुए बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क से ऊपर आंका।

इस पूर्व टेस्ट ओपनिंग बल्लेबाज ने कहा, बुमराह की सटीक लाइन लेंथ और उनका अनूठा बोलिंग ऐक्शन उन्हें इस रेस में और भी खास बनाता है।  चोपड़ा अपने यूट्यूब चैनल आकाशवाणी पर सुपरओवर में सबसे प्रभावी गेंदबाज की बात कर रहे थे। उन्होंने बुमराह को किसी भी परिस्थिति में सुपर ओवर फेंकने के लिए सही विकल्प बताया।

इस पर चर्चा करते हुए क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने सबसे पहले इस लिस्ट के लिए अपने 5 गेंदबाजों के नाम गिनाएं। इस फेहरिस्त में उन्होंने सुनील नरेन, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, मिशेल स्टार्क और लसिथ मलिंगा का नाम सबसे ऊपर रखा।

चोपड़ा ने सुनील नरेन की चर्चा करते हुए सीपीएल के उस यादगार सुपरओवर को भी याद किया, जब उन्होंने यहां एक मैच में मेडन ओवर फेंककर एक विकेट भी लिया था। लेकिन चोपड़ा ने कहा कि अब नरेन इतना कारगर साबित नहीं होंगे क्योंकि उनके बोलिंग ऐक्शन में बदलाव हुआ है। हालांकि अगर किसी स्पिनिंग ट्रैक पर दो लेफ्टहैंडर बल्लेबाज हुए तो फिर चोपड़ा नरेन की ओर देख सकते हैं। अन्यथा किसी स्पिन ट्रैक पर स्पिनर से सुपरओवर कराने की बात होगी तो वह राशिद को नरेन से ऊपर रखेंगे। (navbharattimes.indiatimes.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news