खेल

लगातार चौथे वनडे में भारत को पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं मिला
27-Nov-2020 12:06 PM
लगातार चौथे वनडे में भारत को पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं मिला

सिडनी, 27 नवंबर| ये भारतीय गेंदबाजों की नाकामी है या रणनीति की कमी लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय गेंदबाज हाल के दिनों में वनडे मैचों में पावरप्ले में विकेट निकालने में फेल रहे हैं। भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेल रही है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पावरप्ले की समाप्ति तक कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वार्नर ने बिना कोई नुकसान के 51 रन बना लिए।

हाल के दिनों में यह लगातार चौथा मौका है जब वनडे में भारतीय गेंदबाज पावरप्ले के दौरान विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं। आज के वाकये के अलावा भारत को न्यूजीलैंड के साथ हुई तीन मैचों की सीरीज के दौरान भी पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं मिला था।

कीवी टीम ने हेमिल्टन में पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बनाए थे जबकि ऑकलैंड में उसने 52 तथा माउंट माउंगानुई में 65 रन जुटा लिए थे।

वनडे क्रिकेट में पावरप्ले शुरुआती 10 ओवरों का होता है। इसमें अधिकतम दो फील्डर ही 30 गज की रेखा के बाहर रह सकते हैं। ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाने का अच्छा मौका रहता है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news