खेल

संन्यास के बाद मुंबई इंडियंस के लिए प्रतिभा तलाशेंगे पार्थिव
10-Dec-2020 8:10 PM
संन्यास के बाद मुंबई इंडियंस के लिए प्रतिभा तलाशेंगे पार्थिव

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर | हाल में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल अब टैलेंट स्काउट के रूप में मौजूदा आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं, जहां वह पांच बार की चैम्पियन के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज करेंगे। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि पटेल अब टीम के कोचिंग स्टाफ और स्काउट ग्रुप के साथ मिलकर काम करेंगे। वह 2015 से 2017 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और दोनों बार टीम ने खिताब जीते थे।

35 वर्षीय पटेल ने कहा, " मैंने मुंबई इंडियंस के लिए अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाया था, जो तीन साल चैंपियन टीम के साथ मेरी यादों के रूप में जुड़ी हुई है। अब समय आ गया है कि मैं अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू करूं। इस अवसर के लिए मैं मुंबई इंडियंस प्रबंधन आभारी हूं।"

मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने कहा, " हमारे पास मुंबई इंडियंस में खेलने के दौरान उनके क्रिकेटिंग दिमाग को चुनने का अवसर था। अपने स्काउटिंग सिस्टम को बढ़ाने के लिए मैं उनके योगदान को लेकर बहुत आश्वस्त हूं। पार्थिव हमारी विचारधारा को समझते हैं।"

पटेल आईपीएल में कुल छह फ्रेंचाइजियों के लिए खेला चुके हैं। वह तीन बार खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 2010 में और मुंबई इंडियंस के साथ 2015, 2017 में उन्होंने खिताब जीते हैं।

पटेल ने कुल 139 आईपीएल मैच खेले हैं। इतने आईपीएल मैचों में पटेल के बल्ले से 2848 रन निकले हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। वह इस सीजन भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले थे।

पटेल ने 2002 में इंग्लैंड में 17 साल की उम्र में टेस्ट में पदार्पण किया था। उन्होंने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 वनडे और दो टी-20 मैच खेले हैं। वह आखिरी बार जोहान्सबर्ग में 2018 में भारतीय टीम के लिए खेले थे। इस मैच में भारत ने जीत हासिल की थी।

भारत ने जब 2018-19 में आस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी तब भी वह टीम का हिस्सा थे।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news