राष्ट्रीय

कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 .50 लाख के पार, रिकवरी रेट 97़ 42 फीसदी
26-Dec-2020 9:48 PM
कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 .50 लाख के पार, रिकवरी रेट 97़ 42 फीसदी

पटना, 26 दिसंबर | बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2़ 50 लाख के पार पहुंच गई है। शनिवार को 474 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में हालांकि अब तक 2,43,985 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। रिकवरी रेट) 97.42 प्रतिशत तक पहुंच गई है। बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 474 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,50,450 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 730 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 2,43,985 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 97.42 फीसदी तक पहुंच गया है।

बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 5,085 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,02,055 नमूनों की जांच हुई है।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1,379 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पटना जिले में शनिवार को 196 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 47,918 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 45,490 स्वस्थ हो चुके हैं।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news