खेल

टी नटराजन ने जीता दिल, कहा-बेटी के जन्म से बड़ी खुशी देश के लिए खेलना
24-Jan-2021 8:19 PM
टी नटराजन ने जीता दिल, कहा-बेटी के जन्म से बड़ी खुशी देश के लिए खेलना

नई दिल्ली, 24 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने खुद को बेहद भाग्यशाली बताते हुए कहा कि देश के लिए खेलना उनके जीवन की सबसे बड़ी खुशी है. नटराजन ने कहा कि उन्हें बेटी के जन्म से बड़ी खुशी देश के लिए खेलने से मिली. बता दें नटराजन आईपीएल के दौरान बेटी के पिता बने थे लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका टीम में चयन हो गया. नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे डेब्यू किया और उसके बाद वो तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी खेले. टेस्ट सीरीज के दौरान सीनियर गेंदबाजों को चोट लगने की वजह से उन्हें ब्रिसबेन टेस्ट में भी खेलने का मौका मिला.

बता दें नटराजन बतौर नेट गेंदबाद ऑस्ट्रेलिया गये थे लेकिन उन्होंने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर इतिहास बना दिया और उन्होंने कहा कि उन्हें मौका मिलने की उम्मीद नहीं थी जिससे भारत के लिये पहला मैच खेलते समय वह दबाव में थे. नटराजन ने सलेम जिले में चिन्नाप्पामपट्टी में पत्रकारों से कहा, 'मैं अपना काम करने के लिये प्रतिबद्ध था. मुझे वनडे में मौका मिलने की उम्मीद नहीं थी. जब मुझे बताया गया कि मैं इसमें खेलूंगा तो मैं दबाव में था. मैं मौके का फायदा उठाना चाहता था. खेलना और एक विकेट लेना सपने की तरह था. '

भारत के लिए खेलने की खुशी बयां नहीं कर सकता-नटराजन
बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने अपना टेस्ट पदार्पण गाबा में चौथे और अंतिम मैच में किया जिसमें भारत ने जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक श्रृंखला अपने नाम की. नटराजन ने इस मैच में तीन विकेट चटकाये. उन्होंने कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना सपना सच होना था. नटराजन ने तमिल में कहा, 'भारत के लिये खेलने के बाद मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता. यह सपने की तरह था. मुझे कोचों और खिलाड़ियों से भी काफी सहयोग मिला. उन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे काफी प्रोत्साहित किया. मैं उनके समर्थन की वजह से अच्छा करने में सफल रहा. ' नटराजन ने यह भी कहा कि उन्हें विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलना काफी अच्छा लगा क्योंकि उन्होंने काफी प्रोत्साहित और सहयोग किया. उन्होंने कहा, 'विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मुझे अच्छी तरह से संभाला. उन्होंने मुझे काफी सकारात्मक चीजें कहीं और मुझे प्रेरित किया. मुझे दोनों की कप्तानी में खेलना अच्छा लगा.' (भाषा के इनपुट के साथ)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news