खेल

चेन्नई टेस्ट : भारत की पूरी टीम 337 पर ढेर, इंग्लैंड ने नहीं दिया फॉलो ऑन
08-Feb-2021 12:44 PM
चेन्नई टेस्ट : भारत की पूरी टीम 337 पर ढेर, इंग्लैंड ने नहीं दिया फॉलो ऑन

photo Twitter

चेन्नई, 8 फरवरी | भारत की पूरी टीम इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 337 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके साथ ही इंग्लैंड ने 241 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, मेहमान टीम ने भारत को फॉलो-ऑन नहीं दिया और फिर से बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 6 विकेट के नुकसान पर 257 रनों के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत ने पहले घंटे के ब्रेक से ठीक पहले रविचंद्रन अश्विन को खो दिया। अश्विन को जैक लीच ने आउट किया। अश्विन (31) ने आउट होने से पहले वाशिंगटन सुंदर के साथ 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

इससे पहले तीसरे दिन, ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा ने 91 और 73 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।  (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news