खेल

ऑस्ट्रेलियन ओपन : थीम, ज्वेरेव और वावरिंका दूसरे दौरे में
08-Feb-2021 3:21 PM
ऑस्ट्रेलियन ओपन : थीम, ज्वेरेव और वावरिंका दूसरे दौरे में

मेलबर्न, 8 फरवरी (आईएएनएस)| विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम, जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव और स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम-ऑस्ट्रेलियन ओपन में सोमवार को अपने-अपने मुकाबले जीत कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट-एयूएसओपन डॉट कॉम के अनुसार, थीम ने पहले राउंड में कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को दो घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। थीम ने कुकुशकिन के खिलाफ मैच में 29 विनर्स लगाए जबकि कुकुशकिन ने 17 विनर्स लगाए। थीम ने मुकाबले में 27 बेजां भूलें की और कुकुशकिन ने 48 बेजां भूलें कीं।

पुरुष वर्ग के एक अन्य मुकाबले में विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने अमेरिका के मारकोस गिरोन को दो घंटे 42 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7, 7-6, 6-3, 6-2 से मात देकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। ज्वेरेव पहले सेट में गिरोन से पिछड़ गए थे लेकिन उन्होंने बाकी के तीन सेटों में दमदार तरीके से वापसी करते हुए गिरोन को हराया।

ज्वेरेव ने मुकाबले में 50 विनर्स और गिरोन ने 28 विनर्स लगाए। ज्वेरेव ने मैच में 39 बेजां भूलें की जबकि गिरोन ने 41 बेजां भूलें की। ज्वेरेव ने गिरोन के खिलाफ 16 एस लगाए लेकिन गिरोन 6 एस ही लगा सके।

पहले दौर में ही वावरिका ने पुर्तगाल के प्रेडो सोउसा को एक घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-4 से हराकर दूसरे दौरे में स्थान पक्का किया। वावरिंका ने मुकाबले में 35 विनर्स लगाए जबकि सोउसा 18 विनर्स ही लगा सके। वावरिंका ने मैच में 26 बेजां भूलें की और सोउसा ने 31 बेजां भूलें की। वावरिंका का दूसरे दौरे में हंगरी के मारटोन फुकसोविक्स से मुकाबला होगा।

पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में कनाडा के मिलोस राओनिक ने अर्जंटीना के फेडेरिको कोरिया को लगातार सेटों में 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर दूसरे राउंड में जगह बनाई। राओनिक का दूसरे दौर में फ्रांस के कोरेंटिन मोफटेट से मुकाबला होगा, जिन्होंने पहले दौरे में ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 6-4, 6-7, 3-6, 6-2, 6-3 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।


ग्लेशियर टूटने के बाद सबसे अधिक प्रभावित हुए जोशीमठ के तपोवन में भारतीय सेना के जवानों ने इंजीनियर टास्क फोर्स के साथ मिलकर सुरंग को खोल दिया है। फंसे हुए लोगों को निकालने के बाद साइट पर सेना द्वारा बनाए गए फील्ड अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news