खेल

नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर
09-Feb-2021 12:51 PM
नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दौर में हारकर बाहर

मेलबर्न, 9 फरवरी | भारत के शीर्ष एकल पुरुष टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के एकल वर्ग में पहले दौर के मुकाबले में मंगलवार को लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। भारत के एकल वर्ग में दूसरे सर्वाधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी नागल को बेरांकिस के हाथों दो घंटे छह मिनट तक चले मुकाबले में 2-6, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।

23 वर्षीय नागल का पुरुष एकल वर्ग में यह तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है। इससे पहले वह 2019 और 2020 के यूएस ओपन में हिस्सा ले चुके हैं। पिछले वर्ष यूएस ओपन के पहले दौर में नागल ने जीत हासिल की थी। 2013 में सोमदेव देववर्मन के बाद नागल भारत के पहले टेनिस खिलाड़ी थे जिन्होंने किसी ग्रैंड स्लैम में एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में जीत हासिल की थी।

इस बीच भारत के रोहन बोपन्ना और दिविज शरण पुरुष युगल वर्ग में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन में चुनौती पेश करेंगे।

बोपन्ना अपने जोड़ीदार जापान के बेन मैकलाचलन के साथ पहले दौर में कोरियाई जोड़ी नाम जी सुंग और मिन क्यू सोंग के सामने बुधवार को चुनौती पेश करेंगे। शरण और उनके जोड़ीदार स्लोवाकिया के इगोर जेलेने का पहले दौर में मुकाबला जर्मनी की जोड़ी केविन कराविट्ज और यानिक हांफमान के साथ होगा। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news