खेल

क्रिकेट : रिंकू इलेवन ने भोपाल को हराया
22-Feb-2021 6:47 PM
क्रिकेट : रिंकू इलेवन ने भोपाल को हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 फरवरी। रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता स्व. कमलेश गर्ग की स्मृति में ब्लाक शहर व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में चक्रपाणि शुक्ला हाई स्कूल मैदान में खेला जा रहा है। जिसमें रिंकू इलेवन ने पीयूष इलेवन भोपाल को हराया।

स्पर्धा के 12वें दिन के खेल का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु ने किया। राष्ट्रीय व राजकीय गीत के बाद मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर टास के लिए सिक्का उछाला। प्रतियोगिता के 12वें दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच ऑप्टिमाइजर बलौदाबाजार वर्सेस पीयूष 11 भोपाल के मध्य खेला गया। भोपाल ने टास जीता और क्षेत्ररक्षण चुना। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑप्टिमाइजर बलौदाबाजार में निर्धारित 8 ओवरों में कोई भी बल्लेबाज 2 अंकों तक नहीं पहुंच सका। उनकी ओर से प्रिंस कुमार ने सर्वाधिक 7 रन जोड़े और 11 गेंदों का सामना किया। 43 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पीयूष 11 भोपाल ने 4.2 ओवर में 46 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाते हुए जीत हासिल कर ली। भोपाल के परविंद को मैन आफ द मैच से पुरस्कृत किया गया उन्होंने 12 रन बनाए व एक ओवर में 8 रन देकर दो विकेट लिए। दूसरा मैच रिंकू इलेवन विरुद्घ निषाद इलेवन के मध्य खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू इलेवन ने निर्धारित 8 ओवरों में 130 रन बनाए जोकि इस प्रतियोगिता का अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।

निषाद इलेवन अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर केवल 50 रन बना सकी, निषाद इलेवन के प्रेम कुमार 30 रन के अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज 4 रन से अधिक रन जोड़ नहीं सके। चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं मोहन ने 4 रन सतीश ने 2 रन व रवि कुमार 1 रन तथा पटेल 1 रन बनाकर नॉट आउट रहे। रिंकू इलेवन ने यह मैच 80 रनों से जीत लिया। मुकेश कुमार यादव को मैन आफ द मैच दिया गया। उन्होंने टीम के लिए 31 रन 16 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों व 1 चौके की सहायता से बनाएं व गेंदबाजी करते हुए एक ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया। तीसरा व अंतिम मैच पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा। तीसरा मुकाबला दोनों विजेता टीम रिंकू इलेवन वर्सेस पीयूष इलेवन भोपाल के बीच खेला गया। जिसमें टास जीतकर भोपाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए रिंकू इलेवन को आमंत्रित किया। भोपाल की कसी हुई गेंदबाजी के सामने अब तक के सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टीम को 6 विकेट गवाते हुए 55 रनों पर रोका। 56 रन के स्कोर को आसान समझ कर भोपाल के नवाबों ने शुरुआती दो पावर प्ले ओवरों को सुरक्षात्मक ढंग से खेलते हुए 7 गेंदों पर कोई भी रन नहीं बनाए, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। रिंकू इलेवन ने बल्लेबाजी में खास प्रदर्शन नहीं दिखाया लेकिन कसी हुई गेंदबाजी की। क्षेत्ररक्षकों ने भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बाउंड्री पर 6 बल्लेबाजों को कैच आउट किया तथा चुस्ती दिखाते हुए बहुत से रन बचाए। भोपाल के नवाबों ने 41 रनों पर रोका। रिंकू इलेवन ने इस तरह हारी हुई बाजी को जीत में तब्दील करते हुए 14 रनों से जीत लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news