खेल

पंत के रिवर्स स्वीप शॉट पर बोले पीटरसन, अब तक का सबसे शानदार शॉट
13-Mar-2021 7:00 PM
पंत के रिवर्स स्वीप शॉट पर बोले पीटरसन, अब तक का सबसे शानदार शॉट

अहमदाबाद, 13 मार्च | भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत द्वारा शुक्रवार को यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्के के लिए लगाए गए रिवर्स शॉट की हर ओर तारीफ हो रही है। कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए पंत ने अपनी पारी के सातवें और आर्चर के दूसरे ओवर में शानदार रिवर्स शॉट खेलकर गेंद को छक्के के लिए भेज दिया।

सोशल मीडिया पर अब पंत के इस शॉट की हर कोई सराहना कर रहा है। पंत ने इससे पहले टेस्ट सीरीज में अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद को रिवर्स स्वीप करते हुए बेहतरीन छक्का लगाया था।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने पंत के इस शॉट का तारीफ करते हुए कहा, "पंत ने अभी-अभी क्रिकेट इतिहास का सबसे शानदार शॉट खेला है जो क्रिकेट में कभी खेला गया है। 90 मील की रफ्तार वाली आर्चर की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते हुए छक्का मारना अद्भुत है।"

पूर्व भारतीय आलराउंडर और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने कहा, "ये नई पीढ़ी है, जो बिल्कुल निडर है। रिवर्स या कौन सा शॉट, पता नहीं क्या कहूं इसको। लेकिन एक तेज गेंदबाज को ऐसे मारने के लिए ऋषभ पंत को सलाम है। ऐसे ही खेलते रहें।"

उनके अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने भी पंत के इस शॉट का काफी सराहना की है। पंत ने मैच में 21 रन बनाए। (आईएएनएस)

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news