खेल

अबु धाबी टेस्ट : विलियम्स, तिरीपानो ने जिम्बाब्वे को हार से बचाया
13-Mar-2021 9:17 PM
अबु धाबी टेस्ट : विलियम्स, तिरीपानो ने जिम्बाब्वे को हार से बचाया

Credit Zimbabwe cricket

अबु धाबी, 13 मार्च (आईएएनएस)| कप्तान सीन विलियम्स (नाबाद 106) और डोनाल्ड तिरीपानो (नाबाद 63) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 124 रनों की अविजित साझेदारी के दम पर जिम्बाब्वे ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 266 रन का स्कोर बनाकर अफगानिस्तान को पारी की जीत से रोक दिया। अफगानिस्तान ने चार विकेट पर 545 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी और फिर उसने जिम्बाब्वे को उसकी पहली पारी में 287 रन पर आलआउट करके उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। जिम्बाब्वे ने फॉलोऑन उतारने के बाद अब आठ रनों की बढ़त भी बना ली है। 

फॉलोऑन खेलते हुए जिम्बाब्वे ने अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक समय तक उसने 142 रन तक अपने सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन विलियम्स और तिरीपानो ने आठवें विकेट के लिए 124 रनों की अविजित साझेदारी करके टीम को पारी की हार से बचा लिया। 

विलियम्स ने 190 गेंदों पर नौ चौके और छक्का जबकि तिरीपानो ने 164 गेंदों पर 11 चौके लगाए हैं। 

उनके अलावा प्रिंस मेसवुरे ने 15, केविन कसुजा ने 30, टी मसकंडा ने 15 और सिंकदर रजा ने 22 रनों का योगदान दिया। 

अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान ने सर्वाधिक पांच और सैयद शिरजाद तथा जावेद अहमदी को एक-एक विकेट मिले हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news