खेल

आईपीएल 2021: चार छक्के और जीत पक्की, संजू सैमसन देखो ये हैं क्रिस मॉरिस!
16-Apr-2021 10:34 AM
आईपीएल 2021: चार छक्के और जीत पक्की, संजू सैमसन देखो ये हैं क्रिस मॉरिस!

क्रिस मॉरिस और जयदेव उनदकट, इमेज स्रोत,BCCI/IPL

मुक़ाबला विरोधी से और सबक अपनी टीम के कप्तान को.

राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने दिल्ली कैपिटल्स पर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाकर कुछ ऐसा ही किया.

राजस्थान रॉयल्स का पिछला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ था और उस मैच में जब जीत 'एक शॉट' की दूरी पर थी तब मॉरिस स्ट्राइक लेने को बेताब थे लेकिन कप्तान संजू सैमसन ने एक रन लेने से इनकार कर दिया और मैच राजस्थान के हाथ से फ़िसल गया.

मॉरिस को कसक मिटाने का मौका दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ मिला. वो भी तब जब जीत दूर की कौड़ी दिख रही थी.

इमेज स्रोत,BCCI/IPL
क्रिस मॉरिस

कप्तान की प्रार्थना कुबूल

आखिरी चार ओवर में 43 रन बनाने थे और सिर्फ़ तीन विकेट बाकी थे. 17वें और 18वें ओवर में मॉरिस ने कोई उतावलापन नहीं दिखाया.

आखिरी दो ओवरों में जब 27 रन बनाने रह गए तब बाउंड्री के बाहर बैठे कप्तान संजू सैमसन के माथे पर पसीने छलकने लगे.

मैच के बाद संजू ने बताया, "मैं प्रार्थना कर रहा था. मॉरिस क्या आप एक छक्का मार सकते हैं? "

ये वही संजू थे, जिन्होंने पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में मॉरिस की बल्लेबाज़ी पर भरोसा नहीं दिखाया. उस मैच में संजू ने शतकीय पारी खेली थी लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए थे. लेकिन इस बार मॉरिस ने कप्तान की प्रार्थना को बेकार नहीं जाने दिया. उन्होंने 19वें ओवर में कगिसो रबाडा की गेंद पर दो और 20वें ओवर में टॉम करन की गेंद पर दो छक्के जड़े और दो गेंद बाकी रहते राजस्थान को आईपीएल-14 में पहली जीत दिला दी.

जीत के बाद कप्तान संजू सैमसन से पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में मॉरिस को स्ट्राइक नहीं देने को लेकर सवाल पूछा गया तो उनका जवाब था, "मैं हमेशा अपने खेल की समीक्षा करता हूं लेकिन अगर मुझे सौ बार वही करने का मौका मिले तो मैं एक रन कभी नहीं लूंगा. "

फैन्स के गले कप्तान की ये दलील नहीं उतरी. दिल्ली पर राजस्थान की तीन विकेट से रोमांचक जीत के बाद मॉरिस ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. ट्वीट करने वाले ज़्यादातर फैन्स संजू सैमसन को पिछला मैच याद कराते रहे

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी पंजाब और दिल्ली के ख़िलाफ़ मैच की तुलना करते हुए चुटकी ली.

हालांकि, क्रिस मॉरिस कप्तान से किसी तरह के शिकवे के मूड में नहीं थे. मॉरिस ने संजू सैमसन का बचाव करते हुए कहा, "उस रात संजू किसी ख्वाब की तरह गेंद हिट कर रहे थे."

मॉरिस ने जिस कूल स्टाइल में मैच ख़त्म किया, जीत के बाद उनका रिएक्शन भी उतना ही कूल था. फैन्स इस पर भी निसार दिखे और उनके साथ टीम के टॉप स्कोरर डेविड मिलर की भी तारीफ की.

43 गेंद पर तेज़तर्रार अंदाज़ में 62 रन बनाने वाले मिलर की तारीफ क्रिस मॉरिस ने भी की. साथ ही उन्होंने टीम में अपनी भूमिका को भी साफ़ किया.

मॉरिस ने कहा, "कुछ लोगों को बल्लेबाज़ी करने के लिए पैसे मिलते हैं तो कुछ को स्लॉग करने के लिए और मुझे पता है कि मेरा रोल क्या है. इसीलिए मैं इतना गोल्फ खेलता हूं."


इमेज स्रोत,BCCI/IPL
आईपीएल-14 के सातवें मैच में जयदेव उनदकट सबसे कामयाब गेंदबाज़ और डेविड मिलर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे.

जीत के हीरो
हालांकि, राजस्थान की जीत के सबसे बड़े हीरो यानी मैन ऑफ़ द मैच गेंदबाज़ जयदेव उनदकट चुने गए. उन्होंने सिर्फ़ 15 रन देकर दिल्ली के टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज़ों के विकेट लिए.

उसके बाद मुश्किल वक़्त पर नाबाद 11 रन बनाए. मॉरिस ने राजस्थान को जीत दिलाने वाला छक्का जड़ा तो उनदकट दूसरे छोर पर मौजूद थे.

इमेज स्रोत,BCCI/IPL
डेविड मिलर

छुड़ा दिए छक्के
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुक़ाबला बहुत करीबी था. दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ों ने उम्दा प्रदर्शन किया और टॉप ऑर्डर के ज़्यादातर बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा.

दोनों टीमों की बल्लेबाज़ी में बड़ा अंतर ये था कि दिल्ली की टीम की ओर से कोई छक्का नहीं लगा. जबकि राजस्थान की टीम के बल्लेबाज़ों ने सात छक्के जमाए. छक्कों की इस झड़ी की शुरुआत 16वें ओवर में डेविड मिलर ने की और तभी मैच का रुख राजस्थान की ओर मुड़ा.

उसके पहले दिल्ली की टीम हावी दिख रही थी. 17वें ओवर में उनदकट ने छक्का जमाया तो 19वें और 20 वीं ओवर में मॉरिस ने कुल छक्के जड़े. उन्होंने जीत भी छक्के के साथ दिलाई.

इमेज स्रोत,BCCI/IPL
ऋषभ पंत

पंत कम नहीं
दिल्ली की टीम मैच भले ही हार गई लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी, कीपिंग और कप्तानी की खूब चर्चा हुई.

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों में पंत अकेले थे जिन्होंने राजस्थान के गेंदबाज़ों की ख़बर ली. पंत ने 32 गेंदों पर 51 रन बनाए. उनकी इसी पारी के दम पर दिल्ली की टीम 147 रन के स्कोर तक पहुंच सकी.

उन्होंने कीपिंग में भी ठीक प्रदर्शन किया और कप्तान के मोर्चे पर तो उनके कुछ फ़ैसले बेजोड़ रहे. साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने में भी वो आगे रहे.

राजस्थान की पारी 16वें ओवर में जब मिलर ने अवेश ख़ान की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ दिए तो कप्तान पंत ख़ान के पास गए. उनके कंधे पर हाथ रखा और कुछ कहा. अगली ही गेंद पर ख़ान ने मिलर को आउट कर दिया. ये पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर छाया रहा.

हालांकि, एक रन आउट मिस करने और आखिरी दो ओवरों में गेंदबाज़ों को इस्तेमाल करने को लेकर उन पर सवाल भी उठे.

दिल्ली की हार के बाद टॉस के रोल और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को ओस का फ़ायदा मिलने की चर्चा भी तेज़ हो गई. (bbc.com)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news