बेमेतरा

पिकअप से घूम-घूम कर चोरी करने वाले चोर गिरोह गिरफ्तार, होंगे बड़े खुलासे
25-Apr-2022 3:00 PM
पिकअप से घूम-घूम कर चोरी करने वाले चोर गिरोह गिरफ्तार, होंगे बड़े खुलासे

बेरला क्षेत्र में दो महीने से लगातार हो रही थी चोरियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 25 अप्रैल।
बेरला क्षेत्र में विगत दो माह से लगातार चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे। बेरला पुलिस ने लगातार प्रयास कर रायपुर के चोर गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी तीरथ सिंह उर्फ रॉकी सरदार (22), मनिन्दर सिंह (28) व सूरज बंजारे सभी रायपुर निवासी को घटना में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने वाहन से चोरी किया गया सामान गेहूं का थ्रेसर, धान का थ्रेसर , लोहे का सामान लगभग 1.5 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। ज्ञात हो की प्रार्थी हितेश कुमार साहू ने 19 अप्रैल को दुकान से लोहा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। संदीप सिंह निवासी  पिरदा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31मार्च को पिरदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बेरला क्षेत्र में विगत दो माह में चोरी की छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया। बेरला क्षेत्र में लोगों में चोरी की घटनाओं से दशहत ब्याप्त थी। चोरो को पकड़े जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 379,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

18 अप्रैल के मध्यरात्रि थाना बेरला स्टाफ को गस्त के दौरान सूचना मिली की वाहन क्रमांक ष्टत्र 04 हृछ्व 3117 का चालक अपने साथियो के साथ चोरी का माल भरकर बेरला होते हुये रायपुर रोड की ओर जा रहे है वाहनो को रोक कर चेकिंग कर रहे थे उसी समय उक्त वाहन सीजी 04 एनजे 3117 को आते दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किये किन्तु वाहन के चालक ने वाहन को नही रोका और वाहन को भगाते हुये हसदा की ओर ले गया जिसका पीछा करते हुए ग्राम हसदा वर्मा के घर के पास पहुचने पर उक्त वाहन के चालक ने वाहन को रोड किनारे खडी कर अपने साथियो के साथ मौके से भग गया। उक्त वाहन को तलाशी लेने पर हार्वेस्टर में लगने वाले पार्टस 3 नग लोहे का गेहू बास्केट, 3 नग लोहे का धान बास्केट, 1 नग लोहे का गेहू थ्रेसर, 1 नग लोहे का धान का थ्रेसर, 1 नग लोहे को गेड्रम जुमला वजनी एक टन कीमती लगभग 1.50 रूपये एवं वाहन को जब्त किया गया।

प्रकरण की विवेचना से पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपियों तीरथ सिंह ऊर्फ रॉकी सरदार  (22), मलिन्दर सिंग सरदार (28) साकिन कुकुरबेडा आमानाका थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर , सुरज बंजारे (24) साकिन डूमर तालाब रायपुर थाना आमानाका जिला रायपुर स्थयी पता ग्राम मानपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा को 24 मार्च को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया एवं एक विधि के साथ संघर्षरत् बालक को न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news