बेमेतरा

पीएमश्री स्कूल में कलेक्टर ने बच्चों संग काटा केक
22-May-2024 3:25 PM
पीएमश्री स्कूल में कलेक्टर ने बच्चों संग काटा केक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 22 मई। पीएमश्री स्कूल में समर कैंप के अंतिम दिवस कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बेसिक स्कूल के बच्चों के साथ केक काटकर समर कैंप का समापन किया। साथ ही बच्चों को आगामी क्लास के अध्ययन के लिए प्रेरित करते हुए पढ़ाई के महत्व पर जोर भी दिया। कलेक्टर शर्मा ने बच्चों से पहाड़ा और सामान्य ज्ञान के प्रश्न भी पूछे, जिसके संतोषजनक जवाब पाकर इनाम स्वरूप लेखन सामग्री भी वितरित किए। संगीत शिक्षक सतनाम सिंह खनूजा ने संगीत के बारे में बच्चों की रुचि को बताया वहीं डांस टीचर सीता निषाद ने बच्चों को सिखाए गए नृत्य कौशल की जानकारी दी।

सेल्फ डिफेंस शिक्षक अरविंद आनंद ने भी आत्मरक्षा के बारे में बताया। साथ में आए एसडीएम तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा समन्वयक और बीआरसी ने बच्चों से समर कैंप के अनुभवों को साझा किया। शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू, मिडिल स्कूल अध्यक्ष हितेंद्र साहू, उपाध्यक्ष दुर्गेश पटेल ने काग्रेस भवन के बगल में स्थित वाटर फिल्टर रूम को हटाकर लाल बंगला वाले स्थान पर रखने की निवेदन किए जिससे स्कूल के बच्चों के लिए मुख्य द्वार बनाया जा सके, जिसे कलेक्टर शर्मा ने तुरंत स्वीकृति देते हुए एसडीएम को निर्देशित किया।

आयोजन के अंतिम दिवस में शिक्षक राजेंद्र टांडीया, मीडिल स्कूल प्रधान पाठक मनोज निषाद और पालक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news