बेमेतरा

समाधान महाविद्यालय में प्लेसमेंट कैंप
22-May-2024 3:30 PM
समाधान महाविद्यालय में प्लेसमेंट कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 मई।
सर्वतोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय एवं समाधान आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कराया गया। 

इस प्लेसमेंट कैंप में मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड, रायपुर, जियो प्राइवेट लिमिटेड एवं  श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, बेमेतरा ने अभ्यर्थियों से विभिन्न पदों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये। इस कैंप में विभिन्न पदों जैसे रिलेशनशिप ऑफिसर, ब्रांच क्रेडिट मैनेजर, सेल्स मैनेजर, बिजनेस एसोसिएट, टेक्नीशियन एवं एमआईएस शामिल थें। सर्वप्रथम कंपनी के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को जाब के संबंध में संपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक दी एवं कार्य के प्रति ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ होने के लिए शुभकामनाएं दी, जिससे अभ्यर्थियों में उत्साह एवं आत्मविश्वास देखने को मिला। तत्पश्चात अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से कराया गया। सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए क्रमश: बुलाया गया। साक्षात्कार के लिए अलग-अलग कक्ष की व्यवस्था की गई थी। इस प्लेसमेंट कैंप में 300 से अधिक ऑनलाईन आवेदन किया तथा 160 से अधिक युवाओं ने उपस्थित होकर साक्षात्कार दिया अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के दौरान उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर किया गया।

महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल ने सभी युवाओं को शुभकामना दिए एवं आगे और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। भविष्य में इस प्रकार के प्लेसमेंट कैंप आयोजित कराये जाने का आश्वासन दिया। 

इस कार्यक्रम में समन्वयक के रूप में महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी  उमेश सिंह राजपूत, संगीता अग्रवाल रहें। इस कैंप में सहयोग के रूप में महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी राजेश गजपाल, आईटीआई की प्राचार्या आशा झा,आईटीआई के अधीक्षक सुबीर टंडन तथा महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक लक्ष्मीनारायण साहू, डॉ. जीडी मानिकपुरी, योगेश्वर सिन्हा, रूपेंद्र डहरिया, राजेश यादव, अंशु दत्ता, शुभम गजभिये, तुकाराम जोशी, आकाश हिरवानी, होरीलाल देवांगन, संतराम साहू, धर्मपाल नोन्हारे एवं गायत्री राजपूत। उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news