रायपुर

त्यौहार के समय ठप हो सकती हैं डाक सेवाएं, दैवेभो निकाले गए नियमित कर्मी भी 10 से हड़ताल पर
01-Aug-2022 9:42 PM
त्यौहार के समय ठप हो  सकती हैं डाक सेवाएं, दैवेभो निकाले गए नियमित कर्मी भी 10 से हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 अगस्त। प्रदेश की डाल सेवा, ठीक त्यौहारी सीजन में ठप होने जा रही है। इसके चलते राखी डाक का वितरण भी प्रभावित होगा। त्यौहार के बाद ही लोगों को राखी मिलेगी। ऐसा विभाग में दिहाड़ी में कार्यरत कर्मचारियों को सेवा से निकाले जाने से होगा। वहीं नियमित डाकिए और क्लर्क भी 10 अगस्त से हड़ताल पर जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल छत्तीसगढ़ विधानचंद्र राय ने 27 जुलाई को एक आदेश जारी किया है। डीपीएस, एसएसपी सीनियर पोस्ट मास्टर को भेजे आदेश में कहा है कि डाकघरों, रेल डाक सेवा, एमबीसी एनएसएच, पार्सल स्पीड पोस्ट में कार्यरत दैवेभो ऑउटसाइड कर्मियों की सेवा 1 अगस्त से खत्म की जाती है। इस आदेश के बाद मातहत अफसरों ने इन कर्मियों से काम लेना बंद कर दिया है।

बताया गया है कि विभाग में करीब 8 सौ से अधिक कर्मचारी दैनिक वेतन कलेक्टर दर पर बीते 8-10 वर्षों से कार्यरत है। एकाएक उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। इससे आक्रोशित इस कर्मिचारियों ने नारेबाजी की। वे आदेश निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि विभाग की आडिट आपत्ति आने की वजह से यह निर्णय लिया गया है। वैसे इनकी अहमियत से विभाग भलीभांति परिचित है। इनके बगैर डाक सेवाएं प्रभावित हो सकती है। क्योंकि नियमित डाकिए, लिपिक की संख्या बहुत कम है। ये दैवेभो कर्मचारी डाक पार्सल्स की बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक में अहम भूमिका निभाते रहे हैं। इसे देखते हुए अफसर अगले 15 दिनों तक काम पर लेने पर विचार विमर्श कर रहे हैं ताकि राखी और 15 अगस्त की डाक का निपटारा हो सके। इन्हें, न निकाले जाने का भरोसा दिलाते हुए 15 दिन और काम लेने की बातें सुनी जा रही है। और ये कर्मचारी श्रम न्यायालय में शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं। इन कर्मचारियों का है कि उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या आ जाएगी। विभाग, पहले से ही कुछ कुशल कर्मियों को अकुशल श्रेणी में रखकर कम वेतन दे रहा है। इस मामले में नियमित कर्मचारी संगठन भी चुप्पी साधे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news