रायपुर

बीते छह महीने में छह हजार से अधिक सड़क दुघर्टनाएं,तीन हजार लोगों की मौत, कमी लाने ड्राइवरों के प्रशिक्षण पर जोर
01-Aug-2022 9:49 PM
बीते छह महीने में छह हजार से अधिक सड़क दुघर्टनाएं,तीन हजार लोगों की मौत,  कमी लाने  ड्राइवरों के प्रशिक्षण पर जोर
धनेली से सिलतरा सर्विस लेन होगी चौड़ी
 
रायपुर, 01 अगस्त। परिवहन मंत्री  मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता मे सोमवार को मंत्रालय  में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक हुई। बैठक में लोक निर्माण तथा गृह मंत्री  ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव  चन्द्रदेव राय,  गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक अरूण वोरा, प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, एडीजी  यातायात  प्रदीप गुप्ता, सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, सचिव श्रीमती शहला निगार, सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, सचिव  टोपेश्वर वर्मा, आयुक्त परिवहन  दीपांशु काबरा  उपस्थित थे। मंत्री  अकबर ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात के लिए वाहन चालकों के प्रशिक्षण पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन पश्चात् उनमें तत्परता से सुधार की कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिए। इसी तरह बैठक में दुर्घटना के शिकार लोगों के त्वरित उपचार हेतु व्यवस्था, राज्य में ट्रांमा सेंटर की स्थिति, पाठ्यपुस्तकों में यातायात शिक्षा सामग्री का समावेश और यातायात के नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई तथा यातायात नियमों के पालन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।उन्होंने बैठक में राज्य में जरूरत के मुताबिक सर्विस सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने तथा ग्रामीण सड़कों के मुख्य मार्ग में शामिल होने वाले जक्शन से अतिक्रमण हटाने सहित मार्गों में संकेतक और चेतावनी संबंधी बोर्ड को लगाए जाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान रायपुर से बिलासपुर हाइवे मार्ग अंतर्गत धनेली से सिलतरा सर्विस मार्ग के चौड़ीकरण का निर्णय लिया गया। बैठक में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद के लिए ‘‘गुड समैरिटन को पुरस्कृत करने अनुदान योजना’’ के तहत प्रत्येक नेक व्यक्ति को प्रदाय 5 हजार रूपए की राशि में बढ़ोत्तरी करने के संबंध में भी चर्चा की गई। 
 
बैठक में अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा एवं संयुक्त परिवहन आयुक्त  संजय शर्मा ने  बताया कि राज्य में वर्ष 2022 के प्रथम छह माह में 6981 सड़क दुर्घटनाओं में 3053 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 6441 व्यक्ति घायल हुए हैं।  इस वर्ष जनवरी से जून तक कुल एक लाख 87 हजार 155 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही कर 6 करोड़ 88 लाख 75 हजार 750 रूपए वसूल किए गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news