रायपुर

गाड़ी मोडऩे के विवाद में चाकूबाजी, पिता के सामने बेटों पर हमला
02-Aug-2022 5:56 PM
गाड़ी मोडऩे के विवाद में चाकूबाजी, पिता के सामने बेटों पर हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अगस्त। तेलीबांधा इलाके में मोडऩे के मामूली विवाद में ताबड़तोड़ चाकूबाजी की घटना सामने आई है। तीन लोगों ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया। घर से निकले बड़े बेटे पर भी गंभीर वार किए। जख्मी हालत में दोनों बेटों को अस्पताल दाखिल कराना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में हमलावर युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने और मारपीट का मामला दर्ज किया है। चाकूबाजी की वारदात से क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है। लोगों ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए आक्रोश जताया है। जानकारी के अनुसार सीमा नगर में रहने वाली जीवल लाल धु्रव के साथ विवाद होने पर उसी क्षेत्र में रहने वाले राहुल नामक शख्स ने अपने भाई और दोस्त के साथ हमला कर दिया। जीवन ने बताया वह रोज की तरह धमतरी से लौटा था। अपने टाटा एस वाहन में छोटे बेटे महेंद्र के साथ सोमवार की रात साढ़े नौ बजे घर के पास गाड़ी खड़ी करने जा रहा था तभी राहुल के घर के पास मोड़ पर आते ही आरोपियों ने विवाद शुरू कर दिया। जीवन ने बताया अपनी टाटा एस वाहन को हमेशा की तरह चौडी जगह होने से राहुल के मकान के आगे से मोडक़र अपने घर के पास लेकर आता था। इस दौरान राहुल और तप्पु विवाद किया करते थे। घटना की रात हमेशा की तरह राहुल के मकान के आगे चौड़ी जगह से गाड़ी मोड़ रहा था तभी राहुल ने फिर से विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान तप्पु और कलश बर्वे भी वहां पर मौजूद थे। तीनों एक राय होकर मारपीट करने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने अपने पास रखे चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। जीवन ने बताया बेटे पर जब हमला हुआ तो उसने शोर मचाया, इसी दौरान बड़ा बेटा संतोष बीच बचाव करने पहुंचा। आरोपियों ने संतोष पर भी जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पेट में चाकू घोंपने की कोशिश की लेकिन नुकीला धारदार हिस्से पेट के बजाए हाथ में लगा। काथ कट जाने के बाद खून बहने लगा। इधर संतोष पर वार करने के बाद आरोपियो ंने दोबारा महेंद्र पर हमला कर दिया। सीने और पेट के हिस्से में गंभीर चोट पहुंचाने कोशिश की। चाकूबाजी से जब संतोष और महेेंद्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, तभी आरोपी राहुल और उसके साथ मौके से भाग निकले। जीवन ने बताया, घटना के करीब आधे घंटे बाद थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news