रायपुर

वोटरों से आधार संकलन शुरू, ईपिक कार्ड के लिए नये मतदाता कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन
02-Aug-2022 5:58 PM
वोटरों से  आधार संकलन  शुरू, ईपिक कार्ड के लिए नये मतदाता कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन

रायपुर, 02 अगस्त। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य एक अगस्त से शुरू हो गया है। इसके लिए निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें वोटर लिस्ट  तैयार करने, आधार संकलन, नये मतदाताओं को ईपिक कार्ड बनवाने, नाम कटवाने, नाम सुधरवाने सहित मतदाताओं से आधार डाटा संग्रह कर मतदाता सूची के डाटा से जोड़ने  के संबंध में जानकारी दी गई। 

अतिरिक्त सीईओ श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र को नए सुरक्षा मानकों के साथ जारी करने और नये मतदाताओं को नाम जुड़वाने के लिए चार अर्हता तिथि निर्धारित की गई है, इनमें 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 04 अक्टूबर शामिल हैं। श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में जुड़े अधिकारियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।उन्होंने बताया कि मतदाताओं से आधारों से आधार नंबर का संकलन स्वैच्छिक है। स्वयं मतदाता वोटर हेल्प लाइन और एनव्हीएसपी में डाटा नंबर अपलोड कर भी ईपिक कार्ड आधार को जोड़ सकते हैं। प्रशिक्षण में संयुक्त सीईओ विपिन मांझी, डॉ के.आर. आर. सिंह सहित मास्टर ट्रेनर्स  यू. एस. अग्रवाल,  भारती चंद्राकर, संदीप ठाकुर,  एम.आर. सावंत,  विनय अग्रवाल और  रुपेश वर्मा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news