रायपुर

दो एसी कोच जोडक़र,पैसेंजर ट्रेनें मिनी एक्सप्रेस के रूप में चलेंगी
02-Aug-2022 6:16 PM
दो एसी कोच जोडक़र,पैसेंजर ट्रेनें मिनी एक्सप्रेस के रूप में चलेंगी

दुर्ग वालटेयर और इतवारी टाटा को चलाने की तैयारी

रायपुर, 2 अगस्त। दो एसी और दो स्लीपर डिब्बे जोडक़र रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों को मिनी एक्सप्रेस का नाम दे कमाई का नया तरीका ईजाद किया है। बिलासपुर जोन की दो पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है। इनका टाइमटेबल तक वायरल हो रहा है। लेकिन रेल प्रशसन इसकी पुष्टि नहीं कर रहा।

रायपुर रेल मंडल कर्मशियल विंग के सूत्रों ने बताया कि रायपुर ,नागपुर मंडल की दो ट्रेनों को मिनी एक्सप्रेस श्रेणी के तहत चलाया जाने का फैसला हुआ है। दनमें इतवारी-टाटा-इतवारी 18109/18110 नंबर की पैसेंजर मे अब दो स्लीपर कोच,2एसी जोडक़र चलाया जाएगा। इसी तरह से दुर्ग-विशाखापटनम-दुर्ग पैसेंजर टद्येन 18530/18529नंबर से 13 अगस्त से मिनी एक्सप्रेस के तौर पर चलेगी। इसमें 2स्लीपर एसी के साथ कुल 11 डिब्बे होंगे। 13 अगस्त को यह ट्रेन विशाखापटनम 14 को दुर्ग से चलेगी। हांलाकि अभी एसी कोच में रिजर्वेशन बुकिंग को लेकर स्थिति स्पष्ट नही की गयी हैं। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही जोन से नोटिस जारी कर दिया जायेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news