रायपुर

आज हेराल्ड कल कोई और मीडिया हाउस—बघेल
02-Aug-2022 6:19 PM
आज हेराल्ड कल कोई और मीडिया हाउस—बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अगस्त। दिल्ली में नेशनल हेराल्ड भवन में ईडी छापेमारी पर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को घेरा है। बघेल ने कहा कि, केंद्र की सरकार लगातार हमारी पार्टी और हमारे नेताओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ करने के बाद नेशनल हेराल्ड मीडिया हाउस में छापा मारा गया है। आज नेशनल हेराल्ड में है, कल किसी भी मीडिया हाउस में पहुंच सकती है। इस पर भाजपा ने पलटवार किया है। प्रदेश  अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने  कहा है कि बघेल यह कहकर मीडिया को डराने की कोशिश न करें। । मीडिया और कांग्रेस के गोलमाल संस्थान के फर्क को मीडिया और देश की जनता अच्छी तरह समझती है। भूपेश बघेल देश के मीडिया की नहीं, अपने दाएं बाएं  की चिंता करें। साय ने कहा कि मुख्यमंत्री  बघेल जिस ईडी से जांच के लिए केंद्र को पत्र लिखकर राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं, उसी ईडी के नाम पर मीडिया को डरा रहे हैं।

तबादलों पर भी आमने-सामने

तबादलों पर बैन हटाने को लेकर विष्णुदेव साय के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सीएम ने कहा, 15 सालों तक वो लोग क्या कर रहे थे।तबदला व्यवस्था सुधारने के लिए किए जाते हैं ।बीजेपी को रात को सपने में भी पैसा दिखाई देता है।  इससे पहले छत्तीसगढ़ में तबादलों पर बैन खोलने बनाई गई मंत्रियों की कमेटी की बैठक पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि बड़े अधिकारियों का  लगातार तबादला कर ही रहे हैं, लेकिन छोटे कर्मचारी  पीडि़त हो रहे हैं।उनके लिए बैन नहीं खोला जा रहा है यह तो वैसे तबादला उद्योग चला रहे हैं।  तबादला पर बैन तो बहुत पहले ही इनको हटा देना चाहिए था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news