रायपुर

कैशियर ने कंपनी के गायब किए 42 लाख से ज्यादा, गबन का केस दर्ज
02-Aug-2022 6:22 PM
कैशियर ने कंपनी के गायब किए 42 लाख से ज्यादा, गबन का केस दर्ज

खमतराई में प्राइवेट कंपनी के मैनेजर ने लिखाई रिपोर्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 अगस्त। भनपुरी इलाके से संचालित एक वेयरहाऊस कंपनी में 42 लाख रुपये से ज्यादा के गबन करने का मामला थाने पहुंचा है। मैनेजर ने अपने कैशियर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कंपनी के कलेक्शन की राशि के साथ प्रोडक्ट गायब करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराया। मैनेजर वसीम हसन के बताए अनुसार वह क्रिएटिव एट बेस्ट टेक्नोलांजी प्राइवेट लिमि इस कंपनी का रिलायंस जियो मार्ट से कान्ट्रेक्ट है, जियो मार्ट का विभिन्न प्रोडक्ट हमारे कंपनी के द्वारा वितरण कर प्रोडक्ट का रकम कलेक्शन कर वापस जियो मार्ट कंपनी तक पहूंचाया जाता ह। भनपुरी क्षेत्र में स्थित वेयर हाउस मे जियो मार्ट का प्रोडक्ट स्टोर किया जाता है तथा कस्टमर को आर्डर पर डिलीवरी बाय के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट कर पैसा कलेक्शन कर वेयर हाउस के कैशियर के पास जमा किया जाता है। यहां जिम्मेदारी संभालने वाले कैशियर रेशम फेकर निवासी गाजीनगर बिरगांव ने दिनांक 28 मार्च 2022 से गड़बड़ी करते हुए प्रोडक्ट की बिक्री राशि की हेराफेरी करे हुए कंपनी को  42,47,028 रुपये का नुकसान पहुंचाया। रूपये एवं 01 मार्च 2022 से 30 अप्रेल 2022 तक की अवधि के मध्य विभिन्न प्रोडक्ट सामान किमती 4,98,812 रूपये का गबन कर दिया है। गबन के बड़े मामले में पुलिस ने जल्द कैशियर के गिरफ्तारी की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news