कोरबा

एनएच के समीप गड्ढे में गिरे हाथी के बच्चे को वनकर्मियों ने सुरक्षित निकाला
16-Sep-2022 2:29 PM
एनएच के समीप  गड्ढे में गिरे  हाथी के बच्चे को वनकर्मियों ने सुरक्षित निकाला

चारों ओर मंडरा रहे थे 21 हाथी, जान जोखि़म में डालकर बचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा,  16 सितंबर।  कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे में मड़ई घाट के समीप हाथियों के झुंड से  एक हाथी का बच्चा  पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा। हाथी के शावक की जिंदगी बचाने वन अमले ने भी अपनी जान जोखिम में डाल दी। चारों ओर हाथी मंडरा रहे थे, पर वनकर्मी नन्हें हाथी को बचाने गड्ढे में उतर गया. अपने हाथों से न केवल रस्सी बांधी, पीछे से धक्का देते हुए उसे उपर आने का सहारा भी दिया।  ढाई घंटे की मशक्कत से मिली सफलता के बाद वनकर्मियों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।

कटघोरा वनमंडल के वन परिक्षेत्र एतमानगर में बीते दो दिनों से 21 हाथियों का झुंड डेरा डाला हुआ था। यह झुंड गुरूवार की शाम करीब 6 बजे एतमानगर व केंदई रेंज की सरहद पर मड़ईघाट के समीप सडक़ पार कर रहा था। इस झुंड में शामिल सभी व्यस्क हाथी सडक़ को पार कर चढ़ाव पर चढ़ गए, लेकिन नन्हा हाथी चढ़ाव चढ़ते समय पुल के समीप पानी से भरे गड्ढे में गिर गया।

इसकी सूचना मिलने पर डीएफओ प्रेमलता यादव के निर्देश पर तत्काल वन परिक्षेत्र अधिकारी एतमानगर मनीष सिंह वे केंदई रेंजर अभिषेक दुबे अपनी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। इस दौरान हाथियों का झुंड चारों ओर मंडरा रहा था। उनकी मौजूदगी में वन कर्मियों ने लिए नन्हें हाथी को बाहर निकालना संभव नहीं था।

इसके बावजूद वन अफसरों ने अपनी टीम के साथ खुद की जान जोखिम में डाल दिया। वे नन्हे हाथी को बाहर निकालने बचाव ऑपरेशन में जुट गए।
 इसके लिए दो जेसीबी की व्यवस्था की गई, जिसकी मदद से हाथी के बच्चे को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

आखिरकार हाथियों के थोड़ी दूर जाते ही वनकर्मी मंगल सिंह को गड्ढे में उतारा गया। उन्होंने साहस का परिचय देते हुए न सिर्फ नन्हें हाथी को रस्सी से बांधा बल्कि धक्का देते हुए जेसीबी की मदद से  हाथी को उपर चढ़ाने सहारा दिया, तब कहीं जाकर ढाई घंटे बाद नन्हें हाथी को बाहर निकाला जा सका, उसके सुरक्षित बाहर निकलते ही वन अफसर और कर्मियों ने ख्ुाशियां मनाई। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

नेशनल हाइवे में आवाजाही रही ठप
नेशनल हाइवे को पार करते समय नन्हा हाथी पानी से भरे गड्ढे में गिर गया, उसके चारों ओर 21 हाथियों का झुंड मंडरा रहा था. चूंकि घटना सडक़ से ज्यादा दूर नही था, ऐसे में हाथियों को देख वाहनो के पहिए थम गए। सडक़ के दोनों ओर दो पहिया के अलावा चार पहिया और भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। वन कर्मी भी सुरक्षा के मद्देनजर आवाजाही करने वाले राहगीरों की निगरानी करते रहे, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news