रायपुर

राज्य निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह की डिजाइन एंट्री 6 तक
20-Sep-2022 4:22 PM
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रतीक चिन्ह की डिजाइन एंट्री 6 तक

सर्वश्रेष्ठ नमूने के लिए दिया जाएगा पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 सितंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रतीक चिन्ह (लोगो) के लिए व्यक्तियों, संस्थाओं, विद्यार्थियों से 6 अक्टूबर 2022 तक नमूना आमंत्रित किया गया है। प्रतीक चिन्ह के नमूने सी.डी. के माध्यम से अथवा आयोग के ई-मेल ष्द्दद्गष्.ष्द्दञ्चठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर भेजी जा सकती है। सर्वश्रेष्ठ नमूना प्रस्तुत करने पर नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।  ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग का प्रतीक चिन्ह तैयार करने के लिए नमूने पूर्व में आमंत्रित किये गये थे किंतु प्राप्त नमूनो में से किसी भी नमूने को उपयुक्त नहीं पाया गया है। इसलिए नमूने पुन: आमंत्रित किये जा रहे हैं।

आयोग के प्रतीक चिन्ह के लिए एक व्यक्ति या संस्था या विद्यार्थी से एक ही नमूना स्वीकार्य होगा। नमूना का उपयोग करने के लिए आयोग स्वतंत्र होगा अर्थात् नमूने को यथावत् या संशोधन के साथ आयोग द्वारा उपयोग किया जाएगा। किसी भी स्थिति में कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। प्राप्त सभी नमूने राज्य निर्वाचन आयोग की संपदा हो जाएंगे। चयनित नमूनों को यथावत या संशोधन के साथ आयोग द्वारा उपयोग किया जा सकेगा। इन नमूनों का उपयोग प्रस्तुतकर्ता के द्वारा अन्यत्र नहीं किया जा सकेगा। किसी भी प्रकार की स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग का निर्णय अंतिम होगा। प्रविष्टि के साथ निर्धारित प्रपत्र में पृथक से जानकारी प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रपत्र का नमूना आयोग के वेबसाइट 222.ष्द्दह्यद्गष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध है। सर्वश्रेष्ठ नमूना प्रस्तुत करने पर प्रथम पुरस्कार 3001 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 2001 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार 1001 रूपये के साथ-साथ उन्हें प्रशस्ति पत्र आयोग द्वारा प्रदान किया जाएगा।

अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त नमूने स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news