रायपुर

तीन सौ प्रतिशत बेरोजगारी दूर करेगी अलोप
20-Sep-2022 5:44 PM
तीन सौ प्रतिशत बेरोजगारी दूर करेगी अलोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 सितंबर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी 14 महीने दूर हैं लेकिन नये दले बनने लगे हैं। इन्हीं  में एक अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी भी है।

 पार्टी  के अध्यक्ष विनोद पटेल ने प्रेस क्लब में बताया कि अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी एक नई सोच, एक नई किरण, एक नई सूरज, एक नई सुबह के साथ भारत देश की राजनीति में पदार्पण कर रहे हैं। अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी अगले 10 वर्षों में भारत देश की सबसे बड़ी पार्टी होगी। आने वाले इन्हीं 10 वर्षों में सबसे बड़ी पार्टी बनने के साथ-साथ देश के आधे राज्यों में अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी की सरकार होगी। यह घमंड नहीं जनता पर अटूट विश्वास है और इस विश्वास का कारण अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के वे उद्देश्य हैं जिनके नींव/आधार पर पार्टी का गठन किया गया है। जिससे देश की 300 फीसदी बेरोजगारी दूर होगी ही होगी इसके साथ ही देश का सुखद भविष्य भी तय होगा एवं भारत देश विश्व में एक नई पहचान के साथ जाना जाएगा। जिसका श्रेय अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी को जाएगा।    विनोद पटेल ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी।  पटेल ने प्रदेश और देश की जनता से आह्वान किया है कि अखण्ड लोकतांत्रिक पार्टी के साथ अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें और सदस्यता ग्रहण कर अखण्ड भारत सफल भारत का नव निर्माण करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news