रायपुर

मैटिक्स के चेयरमैन निशांत कनोडिया पूर्वी भारत को देश में उर्वरक की मांग बढ़ाने वाले इंजन के रूप में देखते हैं
20-Sep-2022 5:49 PM
मैटिक्स के चेयरमैन निशांत कनोडिया पूर्वी भारत को देश में उर्वरक की मांग बढ़ाने वाले इंजन के रूप में देखते हैं

रायपुर, 20 सितंबर। मैटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन निशांत कनोडिया ने कहा कि भारत के सबसे तेजी से बढ़ते फसल पोषक प्रदाताओं में से एक है। , वर्षों में पूर्वी देश में उर्वरकों की मांग बढ़ाने वाला विकास इंजन होगा।ं उर्वरकों की खपत लगभग 158.4 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। जो देश में 2124 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की खपत के मुकाबले बहुत कम है। इसलिए पूर्वी भारत मैटिक्स को इस अल्प- सेवित बाजार को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। मैटिक्स के डॉ . फसल  ब्रांड यूरिया उर्वरक के लिए भारत के पूर्वी बाजार में अग्रणी है , जो लगभग 700 डीलरों के मजबूत वितरण नेटवर्क से शक्ति पाता है । संयंत्र में लगभग 500 एकड़ के परिसर में फैली 54 मेगावाट की अपनी बिजली इकाई , दोहरे रेक वाली रेलवे साइडिंग और उपयोगिताएँ हैं । कंपनी का भारत की सबसे बड़ी गैस आपूर्ति कंपनी गेल के साथ दीर्घकालिक गैस आपूर्ति समझौता है । यूरिया के लिए भारत सरकार की नई निवेश नीति के तहत संयंत्र को ग्रीन फील्ड परियोजना के रूप में कवर किया गया है । प्रबंध निदेशक मनोज मिश्र ने कहा कि  छह कृषि प्रधान राज्यों में मैटिक्स के लगभग 700 डीलर्स को मैटिक्स के यूरिया संयंत्र से सेवा दी जाती है । मैटिक्स के मजबूत वितरण नेटवर्क का फोकस भारत के पूर्वी क्षेत्र में होने के कारण ,इन राज्यों में किसानों की सेवा करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति हैं । हर साल यूरिया संयंत्र के लिए प्रौद्योगिकी वैश्विक स्तर पर अग्रणी केबीआर , यूएसए से अमोनिया के लिए और सैपम , इटली से यूरिया के लिए हासिल की गई है । मेटिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड 127 मिलियन टन का उत्पादन करने की क्षमता है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news