रायपुर

सीबीआई कर्मियों की हड़ताल खत्म, 4 हजार कर्मियों के तबादले का विरोध कर रहे थे
20-Sep-2022 5:49 PM
सीबीआई कर्मियों की हड़ताल खत्म, 4 हजार कर्मियों के तबादले का विरोध कर रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 सितंबर। पूरे देश में कर्मचारियों के अनुचित स्थानांतरण के विरोध व प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) के कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे।, पूरे देश के साथ राजधानी रायपुर में भी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया संयुक्त कर्मचारी संगठन द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय बॉम्बे मार्केट में विरोध प्रदर्शन किया गया।इसमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई, भाटापारा, बेमेतरा व आसपास के सभी शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की हड़ताल के चलते पूरे देश में बैंकिंग कार्य जैसे नगदी जमा अथवा आहरण, एनईएफटी, आरटीजीएस, क्लीयरिंग जैसे कार्य पूर्णत: बाधित रहे।  

सेंट्रल बैंक के अधिकारी संगठनों के साथ ही छत्तीसगढ़ बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन ने हड़ताल का समर्थन किया है। छत्तीसगढ़ बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन द्वारा कामगार नियमों व द्विपक्षीय समझौतों के विरुद्ध सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 4000 से ऊपर कर्मचारियों का अनुचित स्थानांतरण दूरदराज के इलाकों में कर दिया, जिसमें महिला कर्मचारियों के साथ ऐसे कर्मचारी भी शामिल है जोकि दिव्यांग श्रेणी में आते हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी संगठन द्वारा प्रबंधन के साथ समझौता किया गया था कि इन सभी अनुचित स्थानांतरण को वापस लिया जाए, लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी प्रबंधन द्वारा यह स्थानांतरण वापस नहीं लिए गए।

 आल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन की तमिलनाडु संयोजक श्रीमती बी विजयन, संयोजक सुरेश बानी, सेंट्रल बैंक ऑफीसर्स एसोसिएशन के अनिल साखरकर, सेंट्रल बैंक एंप्लाइज यूनियन के प्रदेश महासचिव शक्ति सिंह ठाकुर , क्षेत्रीय सचिव गोपाल स्वामी, बैंक ऑफ इंडिया से महासचिव हर्षवर्धन बिस्ट, सेंट्रल बैंक रिटायर्ड एसोसिएशन से शंकर छत्री, दीक्षा डोंगरे केनरा बैंक, यूको बैंक अन्य बैंकों से भी साथियों ने आकर  हड़ताल को अपना समर्थन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news