रायपुर

महीने भर में शहर से 4 लड़कियों का अपहरण, सभी ऑउटर की रहने वाली
21-Sep-2022 2:47 PM
महीने भर में शहर से 4 लड़कियों का अपहरण, सभी ऑउटर की रहने वाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 21 सितंबर।
  शहर के आउटर इलाकों से इन दिनों अपहरण की घटनाएं सामने आ रही है। महीने भर में राजधानी के आउटरों से नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले बढ़ गये है। सेजबहार,अभनपुर और डीडी नगर  थाने इलाके में नाबालिक का अपहरण हुआ है। सेजबहार इलाके में अज्ञात युवक ने 14 वर्षी नाबालिग लडक़ी को शादी का झासा देकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस में अज्ञात युवक पर अपहरण का अपराध दर्ज किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेजबहार इलाके में कोई अज्ञात युवक शादी का झासा देकर नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया। लडक़ी के पिता ने थाना में रिपार्ट दर्ज कराई कि सोमवार के दिन घर के सदस्य काम पर चले गए थे,लडक़ी घर में अकली थी उसी समय मौका देख कोई अज्ञात युवक लडक़ी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। घर वापस आने पर लडक़ी घर पर नहीं मिली। आसपास के लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ करने पर कुछ पता नही चाला। लडक़ी के पिता ने अपहरण शक पर पुलिस में अज्ञात युवक के खिलाफ रिपार्ट दर्ज  कराया। वहीं अभनपुर थाना इलाके में मंगलवार को 16 साल की नाबालिग को बहला फुसलाकर अज्ञात युवक फरार हो गया। लडक़ी के परिजनों  ने अज्ञात युवक पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहींद कुशालपुर 12 सितंबर कोई अज्ञात युवक घर में अकेली नाबालिग को शादी का झासा देकर नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया। राजधानी के अलग- अलग इलाकों से नाबालिग का अपहरण के मामले में पुलिस कार्यवाही करने का आशवासन दे रही है। ।  परिजनों ने इन घटनाओं की शिकायत थाना में की थी। जिसके बाद से पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है। जबकि डीडी नगर इलाके में नौ महीने पहले अपहरण के मामले में पुलिस को कोई सुराख नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि वे किडनेपरों की तलाश कर रही है।

एयरपोर्ट में मारपीट करने वाली लड़कियों की गिरफ्तारी आज संभव
तीन दिन पहले माना एयरपोर्ट पर आटो ड्राइवर की जमकर पिटाई करने वाली लड़कियों की गिरफ्तारी आज हो सकती है। माना पुलिस ने इन चार लड़कियों को बुलाया है।  तीन दिन पूर्व रविवार शाम एयरपोर्ट पर यह मारपीट का मामला हुआ था। एयरपोर्ट से टैक्सी सर्विस देने वाले राहुल ट्रैवल्स की आफिस स्टाफ  कु.सोनल उर्फ प्रीति,कु.प्रीति ,कु.तनु और कु.पूजा ने मई,जून से बकाया वेतन मांगने आए आटो चालक दिनेश गुप्ता की बेदम पिटाई करते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिया था। इस मामले की दिनेश ने माना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने लड़कियों के विरुद्ध धारा 285, 294, 323, 34 का मामला दर्ज किया। वहीं इन लड़कियों की तरफ से कोई काउंटर रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। विवेचना अधिकारी ने बताया कि कुल चार लड़कियों ने मारपीट की है।इन सभी को बुलाया गया है।आज कार्रवाई की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news