रायपुर

मंत्रालय के लिए 90 भृत्यों की भर्ती की परीक्षा 25 को, ढाई लाख बैठेंगे
22-Sep-2022 7:10 PM
मंत्रालय के लिए 90 भृत्यों की भर्ती की परीक्षा 25 को, ढाई लाख बैठेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भृत्य परीक्षा 25 सितंबर को एक पाली में दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में संचालित किया जाएगा। यह भर्ती मंत्रालय में रिक्त 90 पदों के लिए हो रही है। इसके लिए जुलाई-अगस्त में पीएससी में आवेदन आमंत्रित किए थे। इसमें करीब ढाई लाख बेरोजगार युवाओं ने आवेदन जमा किया था। इस पद के लिए सायकल चलाना आना अनिवार्य है। और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास रखी गई। राज्य में पहली बार भृत्य पदों की भर्ती पीएससी द्वारा की जा रही है। इसे लेकर पीएससी की काफी किरकिरी भी हुई थी। इस पर पीएससी का कहना था कि भृत्य भी लोकसेवक में शामिल हैं, और आयोग का गठन ही लोकसेवकों की भर्ती के लिए किया गया है। आवेदकों में अधिकांशत: 8वीं से कहीं ज्यादा शैक्षणिक योग्यता वाले हैं। इनमें एमए-एमबीए और इंजीनियरिंग की भी अभ्यर्थी शामिल हैं। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर  को प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा सुश्री रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी एवं केदार पटेल, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news