रायपुर

12 जातियां एसटी में शामिल करने के लिए कंवर ने मोदी का आभार माना
22-Sep-2022 7:13 PM
12 जातियां एसटी में शामिल करने के लिए कंवर ने मोदी का आभार माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 सितंबर। अधिकार वंचित आदिवासी संघर्ष समिति रायपुर के सदस्य के नाते भाजपा के वरिष्ठ विधायक ननकीराम कंवर ने आदिवासियों की 12 जातियों को एसटी कोटे में शामिल करने के लिए पीएम मोदी का आभार माना है। कंवर ने आज एक पत्रकारवार्ता में बताया कि उन्होंने इस बाबत अप्रैल 22 में श्री मोदी को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के 12 जाति समुदाय के लोगों को भारत के संविधान के अनुच्छेद 42 के अन्तर्गत अधिसूचित अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल कराने हेतु निवेदन प्रस्तुत किया गया है। चूंकि मात्रात्मक त्रुटि के कारण इन्हे अनुसूचित जनजाति मे शामिल नहीं किया जा सका है। जैसे सौंरा (संवरा, सवर,सवरा), भारिया. भूमिया (भूईया, भूईयाँ, भूयां, मिया). धनवार (धनुहार, धनुवार). नगेशिया किसान (नागसिया), धांगड़, विंझिया. गदवा, कोडाकू. कोंद (कोंध), पंडो. पन्डो, पण्डो. मरिया, भारिया, गोंड, गोंड़ उपरोक्त समुदायों को अनुसूचित जनजाति मे शामिल करने हेतु भारत सरकार के केबिनेट बैठक 13 फरवरी 2019 को प्रस्ताव पास किया जा चुका है। और प्रकरण जनजाति कार्य मंत्रलाय भारत सरकार नई दिल्ली मे लंबित है।

अतएव आपसे आग्रह है कि छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति की सूची मे उक्त समुदायों को मात्रात्मक वृटि समावेश/संशोधन करने के लिए अनुसूचित जनजाति संशोधन विल भारत के संविधान अनुच्छेद 342 के तहत अगामी संसद सत्र में प्रस्तुत कराने समुचित कार्यवाही करना चाहेंगे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news