धमतरी

भूपेश सरकार आदिवासियों के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित-डॉ. लक्ष्मी
17-Oct-2022 7:27 PM
भूपेश सरकार आदिवासियों के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित-डॉ. लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 17 अक्टूबर। आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज उपक्षेत्र पोड़ागांव द्वारा आयोजित नवाखाई ठाकुर जोहरनी एवं सामाजिक मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ लक्ष्मी ध्रुव विधायक सिहावा एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण शामिल हुई।

विधायक ने कहा कि आदिवासी संस्कृति विश्व प्रसिद्ध है जिसकी संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सामाजिक जनों को कटिबद्ध रहना होगा। इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक रीति नीति एवं आयोजनों के साथ ही साथ अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए हमेशा सजग रहने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में 32 आरक्षण पूर्व ननकीराम कंवर कमेटी के कमजोर पक्ष रखने के कारण 20 करने का निर्णय हाई कोर्ट ने सुनाया है। वर्तमान सरकार आदिवासियों के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है। आदिवासियों के आरक्षण को कम करने की भूपेश सरकार की मानसिकता तिल भर भी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए हर समय तैयार रहना होगा। सडक़ की लड़ाई लडऩी होगी तभी हम अपने 32 आरक्षण को पुन: प्राप्त कर सकते हैं। आदिवासी समाज की जनस़ंख्या के अनुपात पर आरक्षण की मांग पूर्णत: संवैधानिक है। उन्होंने ने समाज की मांग पर व्यवसायिक काम्प्लेक्स निर्माण के लिए 6 लाख पचास हजार रुपए देने की घोषणा की।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से केदार नाथ मंडावी, कैलाश प्रजापति, अख्तर खान, राजू सोम, दुर्गेश कश्यप, राजेंद्र ठाकुर, वेदराम साहू, छेद प्रकाश कौशिल्य, नरेश छेदेहा, मनोज साकची, उमेश देव, यतीन्द्र बिसेन, सुरेंद्र ध्रुुव, महेंद्र नेताम के आतिथ्य में एवं यतीन्द्र नेताम, भारत ध्र्र्र्रुव, वेदनप्रसाद ध्रुव, तुलसी बाई नाग, अशोक नाग, रामानंद नाग, सेवकराम मरकाम, मुकेश नागवंशी, जैतराम, मिलनराम के उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news