कोरबा

ऑनलाइन ठगी के शिकार को खाते में वापस मिल गए रुपये
14-Nov-2022 3:36 PM
 ऑनलाइन ठगी के शिकार को खाते में वापस मिल गए रुपये

रकम कटने की सूचना मिलते ही दिखाई तत्परता, साइबर सेल ने ब्लॉक करा दिया ट्रांजेक्शन
दो मामलों में अब तक 3 लाख से अधिक रकम ठगों के हाथ जाने से बची
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 14 नवंबर।
ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद यदि आप सही जगह तुरंत शिकायत करते हैं तो आपके रुपये वापस कराए जा सकते हैं। ऐसे ही एक मामले में कोरबा जिले की पुलिस ने बिजली कनेक्शन काट देने के नाम पर की गई 76 हजार 827 रुपये की ठगी की रकम पीडि़त को वापस दिलाई। पुलिस ने पहले भी एक व्यापारी से ठगे गए 2.25 लाख रुपए वापस कराए थे।

बाकी मोगरा के कलेश्वर सिंह कंवर के पास मोबाइल पर मैसेज आया कि बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण आज शाम तक उसके घर का कनेक्शन काट दिया जाएगा। इससे बचना है तो दिए गए फोन नंबर पर संपर्क करें। फोन करने पर ठग ने पीडि़त को गूगल प्ले स्टोर से क्विक सपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कराया और मोबाइल फोन ऑपरेट करने के लिए पिन मांग लिया। इसके बाद उसके खाते से 76 हजार 827 रुपए का ट्रांजेक्शन अपने खाते में कर लिया। रकम कटने की सूचना जैसे ही मोबाइल पर आई पीडि़त कलेश्वर सिंह का माथा ठनका और ठगी का अहसास हुआ। उसने तत्काल कोरबा पुलिस की साइबर सेल से संपर्क किया। प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू ने तुरंत ठगी का डिटेल एनसीसीआरपी पोर्टल में अपलोड कर संबंधित बैंक को सूचित किया और ट्रांजेक्शन को ब्लॉक करा दिया। पुष्टि के बाद बैंक ने ट्रांसफर की गई पूरी रकम वापस प्रार्थी के खाते में जमा कर दी।

उल्लेखनीय है कि साइबर ठगी के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए cybercrime.gov.in और एनसीसीआरपी पोर्टल में शिकायत दर्ज करने की सुविधा दी है। इसके अलावा एक टोल फ्री नंबर 1930 भी है। साइबर सेल के अलावा नजदीकी थाने में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सबसे महत्वपूर्ण है की ठगी होते ही शिकायत जल्दी से जल्दी दर्ज करा दी जाए। इससे आरोपी के खाते में रकम जाने की प्रक्रिया पूरी होने और आहरण से पहले रकम वापस कराई जा सकती है।
सितंबर महीने में भी इसी तरह से कोरबा में 2 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की गई थी, जो व्यापारी को उसकी तत्परता और साइबर सेल की मदद से वापस मिल गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news