रायपुर

राजकुमार कॉलेज 127वां पुरस्कार वितरण का प्रथम दिवस
25-Dec-2022 3:35 PM
राजकुमार कॉलेज 127वां पुरस्कार वितरण का प्रथम दिवस

विजेताओं का सम्मान, संगीतमय प्रस्तुतियों ने समां बांधा
रायपुर, 25 दिसंबर। राजकुमार कॉलेज में 127 वाँ पुरस्कार वितरण समारोह का प्रथम दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें अकादमिक पुरस्कार के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि राजा श्री त्रिविक्रम चंद्र देब, बाडम्बा अध्यक्ष, प्रबंध समिति, राजकुमार कॉलेज सोसायटी, रायपुर सुबह 10 बजे जशपुर पहुंचे। 

उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर जशपुर हॉल के सामने एनसीसी एयर विंग कैडेट्स द्वारा दिया गया।प्रबंध समिति के अध्यक्ष बाडम्बा के साथ राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के फोटोग्राफ लिए गए। 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि, वाइस प्रेसीडेंट जनरल काउन्सिल राजा साहब आर. सी. देब तालचेर, प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह, हेड बॉय आदिदेव राजाराम और हेड गर्ल लाईशा एन जेकब, जशपुर हॉल के मंच पर उपस्थित थे। 
इसके बाद स्कूल सॉन्ग ‘सारे जहां से अच्छा’ गाया गया। तत्पश्चात प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन पढक़र सुनाया। इसमें जनवरी से दिसंबर, 2022 तक पूरे वर्ष की सभी शैक्षणिक, पाठ्येतर और सह-पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियाँ शामिल थीं। 

इसके बाद अकादमिक क्षेत्र में अव्वल रहने वालों और रिकॉर्ड बनाने वालों के नाम पर अकादमिक पुरस्कारों का वितरण किया गया।

इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए : जिसकी शुरुआत आठवीं कक्षा के जश्न से हुई। अगली प्रस्तुति एलोशा शाह कुंजम (सितार), अभ्युदय देव दीवान (बांसुरी) और समर्थ अग्रवाल (वायलिन) द्वारा अर्ध शास्त्रीय वाद्य यंत्र थी। तीसरा कार्यक्रम टैगोर हाउस के कक्षा पहली के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा ‘अनुगूँज’ नृत्य की प्रस्तुति थी। फिलर के रूप में सीनियर सेक्शन द्वारा एक संगीत प्रस्तुति थी। अगली प्रस्तुति कक्षा पहली के विद्यार्थी का नृत्य ‘सपनों की उड़ान’ थी। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news