रायपुर

27 सौ सीटें रिक्त, फिर भी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश नहीं
25-Dec-2022 4:16 PM
27 सौ सीटें रिक्त, फिर भी नर्सिंग कोर्स में प्रवेश नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 दिसंबर
। छत्तीसगढ़ में बीएससी नर्सिंग की 7 हजार से अधिक सीटें, 2782 सीटें रिक्त होने के बावजूद चिकित्सा शिक्षा विभाग छात्र छात्राओं को प्रवेश नहीं दे रहा। प्रवेश की अंतिम तारीख 31 दिसंबर होने से हजारों छात्र छात्राओं का एक वर्ष खऱाब होने की सम्भावना बढ़ गई है। 
इस मुद्दे को लेकर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव ने छत्तीसगढ़ निजी नर्सिंग महाविद्यालय संघ के प्रतिनिधियों रमेश गांधी एवं ललित लुंकड़ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मिलकर प्रदेश शासन को न्यूनतम अर्हता के आधार पर प्रवेश देने दिशा निर्देश देने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि देश भर में केवल छत्तीसगढ़ प्रांत ही ऐसा है जहां प्रवेश नियमों की अनावश्यक जटिलता से प्रति वर्ष नर्सिंग कॉलेजों की एक तिहाई सीटें रिक्त रह जाती है. जबकि देश में नर्सिंग की सर्वोच्च संस्था इंडियन नर्सिंग काउंसिल ने भी न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर प्रवेश के निर्देश दिए हैं और मध्य प्रदेश सहित देश के अधिकांश प्रदेशों में निजी नर्सिंग कॉलेजों में न्यूनतम अर्हता के आधार पर कॉलेज स्तर पर ही प्रवेश देने के नियम हैं लेकिन छत्तीसगढ़ के संचालनालय चिकित्सा शिक्षा 2016 से छात्र हित के विरुद्ध अज्ञात कारणों से नियमों में बदलाव कर अनावश्यक ही प्रदेश के हजारों छात्र छात्राओं को प्रति वर्ष हतोत्साहित कर रहा है।
ज्ञात हो कि कांग्रेस के विधायक बृहस्पत सिंह ने भी पिछले दिनों प्रवेश नियमों को शिथिल करते हुए प्रवेश देने का आग्रह किया था बावजूद इसके संचालनालय चिकित्सा शिक्षा के सम्बंधित अधिकारी अब तक उदासीन हैं।
 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने हैरानी जाहिर करते हुए निजी सचिव को तत्काल उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news