रायपुर

गायत्री परिवार का दो दिवसीय प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर 27 से
25-Dec-2022 4:23 PM
गायत्री परिवार का दो दिवसीय प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर 27 से

रायपुर, 25 दिसंबर।  गायत्री परिवार का दो दिवसीय प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर 27 से दिसम्बर  आयोजित किया गया है। गायत्री परिवार की प्रमुख शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैल दीदी शामिल होने आ रही है । शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड और बिहार की 5000 से अधिक महिलाएं शिरकत करेंगी।

गायत्री परिवार द्वारा नारी सशक्तिकरण क्षेत्र में बृहत स्तर पर पूरे भारत में पहला आयोजन है। शिविर एयरपोर्ट के सामने स्थित जैनम मानस भवन में  होगा।प्रांतीय नारी सशक्तिकरण चेतना शिविर का आयोजन किया गया है।  छत्तीसगढ़ की जोन समन्वयक श्रीमती आदर्श वर्मा एवं नारी जागरण अभियान की प्रांत प्रभारी डी. कुन्ती साहू ने बताया कि इस शिविर में गायत्री परिवार की प्रमुख व शांतिकुंज हरिद्वार की अधिष्ठात्री श्रद्धया शैल बाला पडचा जीजी शिविरार्थियों को मार्गदर्शन व विशेष संदेश देंगी। इसी शिविर में गायत्री तीर्थ शांतिकुंज से शेफाली दीदी नारी जागरण अभियान व डॉक्टर चिन्मय पंडया प्रति कुलपति देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार (उत्तराखंड) भी  अपना  शिविर का शुभारंभ 27 दिसंबर  को प्रात: 08 बजे शेफाली दीदी व शांतिकुंज के प्रतिनिधियों के  ध्वजारोहण से होगा।  29 को शैल बाला पंडया जीजी व डॉक्टर चिन्मय पंडया विशेष संदेश देंगे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news