राजनांदगांव

ओपन स्टेज पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
04-Jan-2023 3:22 PM
ओपन स्टेज पर रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जनवरी।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव में चल रहे सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के अवसर पर डीपीएस प्रांगण में ओपन स्टेज पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीपीएस के छात्रों ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
देश के विभिन्न प्रांतों एवं विदेशों से आए खिलाडिय़ों ने भी मंच साझा किया। उन्होंने अपने-अपने प्रांतों के लोक संगीत एवं नृत्यों को मनोभाव से प्रस्तुत किया। गीतों एवं नृत्यों में भारतीय संगीत की आनोखी झलक दिख रही थी, जो विभिन्नता में एकता को दर्शाती है। 
 इस आयोजन से बहुत प्रभावित हुए। शाला प्राचार्य निर्मला सिंह ने बताया कि अगर संगीत न होता तो हमारा जीवन बहुत निरश होता। कभी-कभी संगीत ही हमारा असली सुकुन होता है। कोच, मैनेजर, आब्जर्वर एवं खेल विभाग से जुड़े अधिकारियों ने शाला के निदेशकगण व प्राचार्य निर्मला सिंह की प्रशंसा की।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news