राजनांदगांव

एमपी की 45 पेटी शराब समेत एक आरोपी पकड़ाया
10-May-2024 3:49 PM
एमपी की 45 पेटी शराब समेत एक आरोपी पकड़ाया

एक आरोपी फरार, दो वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मई। अंतरराज्यीय शराब तस्करी करने वाले एक आरोपी और दो वाहनों से पुलिस ने 45 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित  अंग्रेजी शराब को जब्त किया, वहीं एक आरोपी जंगल में वाहन छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया।

उक्त कार्रवाई सायबर सेल खैरागढ़ एवं थाना गातापार पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस ने अपराध में प्रयुक्त स्कार्पियो एवं स्वीफ्ट कार समेत कुल 21 लाख 48 हजार 700 रुपए का मशरूका जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ जिले में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा एवं थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक देवाराम भास्कर के नेतृत्व में 9 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार में अवैध रूप से मध्यप्रदेश निर्मित शराब लांजी से छत्तीसगढ़ सीमा की ओर आ रही है।

 सूचना पर थाना गातापार एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गातापार एवं घाघरा चेकपोस्ट में नाकाबंदी कर घाघरा नाला के पास संदिग्ध अवस्था में अंधेरे में एक स्वीफ्ट कार खड़ी मिली। कार का चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर पकडक़र नाम-पता पूछने पर अपना नाम ढाल सिंह विश्वकर्मा  26 साल साकिन मुढिया मोहारा डोंगरगढ़ का होना बताया। स्वीफ्ट कार को चेक करने पर गाड़ी की डिक्की एवं पीछे सीट पर 12 पोटियों में 144 बोतल भरा हुआ मिला। जिसकी कीमत 64 हजार 80 रुपए आंकी गई। वहीं घटना में प्रयुक्त कार जिसकी कीमत  4 लाख रुपए को भी जब्त कर लिया गया। आरोपी का कृत्य आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश की ओर से एक सफेद रंग के स्कार्पियो में मध्यप्रदेश निर्मित शराब भारी मात्रा में परिवहन छत्तीसगढ़ की ओर किया जा रहा है। सूचना पर थाना एवं सायबर टीम द्वारा संयुक्त रूप से थाना के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक सफेद रंग की स्कार्पियों वाहन पुलिस नाकाबंदी को देखकर कुछ दूर पहले गाड़ी मोडक़र मध्यप्रदेश की ओर भागने लगा, जिसे नाकाबंदी में पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया। पुलिस टीम को पीछा करते देख  उक्त वाहन का चालक वाहन को घाघरा-गातापार के मध्य जंगल में कटेमा जाने के कच्ची रास्ते में ले गया। पुलिस टीम द्वारा उस रास्ते में भी पीछा करते देख उक्त वाहन का चालक वाहन को घने जंगल के मध्य में वाहन को छोडक़र अंधेरे का फायदा  उठाकर फरार हो गया। वाहन को चेक करने पर पीछे सीट एवं डिक्की में कुल 33 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब मिला एवं घटना में प्रयुक्त बिना नंबर का स्कार्पियों वाहन कीमती 15 लाख कुल कीमती 16 लाख 84 हजार 620 रुपए को जब्त किया गया। 

अज्ञात फरार आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। फरार आरोपी एवं  शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों का पता तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्कारों में हडकंप है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news