राजनांदगांव

जनजागरूकता के साथ करें शत-प्रतिशत यूजर चार्ज
10-May-2024 3:25 PM
जनजागरूकता के साथ करें शत-प्रतिशत यूजर चार्ज

 आयुक्त ने ली सेंटर प्रभारियों की बैठक, दिए निर्देश

राजनांदगांव, 10 मई।  स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं कचरा पृथककरण के लिए जनजागरूकता लाने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने एसएलआरएम सेंटर प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्रभारियों से चर्चा कर प्रतिदिन घर-घर कचरा एकत्रित कर शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली करने के निर्देश दिए।

आयुक्त गुप्ता ने एसएलआरएम सेंटर प्रभारियों से कहा कि स्वच्छता दीदीयां प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेन्टर में कचरा पृथककरण करती है। कुछ लोगों द्वारा गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग न देकर एक साथ देते हैं। जिससे कचरा पृथककरण में असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि कचरा पृथककरण एवं स्वच्छता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाना है और अभियान से नागरिकों को स्वच्छता से जोडऩा है। इस अभियान का मूल उद्देश्य स्त्रोत पर कचरे का पृथककरण करना है। इसका मतलब घर में ही कचरे को हरा डब्बा में गीला कचरा एवं नीला डब्बा में सूखा कचरा पृथककरण किया जाए। इसके लिए लोगों को जानकारी दें।

आयुक्त गुप्ता ने कहा कि एसएलआरएम सेन्टर में प्रतिदिन आए हुए कचरे की उसी दिन पृथककरण करे तथा खाद बनाने की प्रक्रिया करें, बने हुए खाद का विक्रय करें। सेन्टर प्रभारियों ने कुछ सेन्टरों में पीठ बनाने की मांग की, जिस पर उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को पीठ बनाने निर्देशित किए। इसके अलावा स्वच्छता दीदीयों ने सुरक्षा कीट की मांग की तथा कुछ सेन्टरों में नल नहीं होने, विद्युतिकरण, बाउंड्रीवाल बनाने तथा गाडिय़ा खराब होने की बात कही, जिस पर आयुक्त ने सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने एवं अन्य व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने पीआईयू से कहा कि प्रतिदिन सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सेन्टरों के कबाडी एक साथ एक दर पर बेचने सभी सेन्टर प्रभारियों को निर्देशित किए।

आयुक्त श्री गुप्ता ने मोटर प्रभारी सुरेन्द्र साव से कहा कि सभी खराब गाडिय़ा जल्द सुधार किया जाए, इसके अलावा जिन गाडिय़ों की स्पीकर खराब है, उसे भी सुधारा जाए और प्रत्येक गाड़ी में घर से कचरा निकालने संबंधी गाना बजाया जाए तथा गीला कचरा सुखा कचरा अलग अलग डब्बे में रखने एवं घर में ही कचरा पृथककरण करने संदेश भी बजाया जाए।

बैठक में वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, प्र.स्वच्छता निरीक्षक भूषण मेश्राम, मिशन क्लीन सिटी सहायक प्रभारी पवन कुर्रे, स्वास्थ्य लिपिक नारायण यादव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू सहित वार्ड प्रभारी व एसएलआरएम सेन्टर प्रभारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news