राजनांदगांव

करमतरा स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट
10-May-2024 3:26 PM
करमतरा स्कूल का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट

 10वीं में 88 तो 12वीं में 83.60 फीसदी उत्तीर्ण

राजनांदगांव, 10 मई। हर बार की तरह इस बार भी शासकीय किसान उच्चतर माध्यमिक शाला करमतरा का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। कक्षा 10वीं में 88 तो कक्षा 12वीं में  83.60 फीसदी परीक्षार्थियों ने सफलता  प्राप्त की है।

संस्था के प्राचार्य राजेश शर्मा ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को  बधाई व शुभकामनाएं देते कहा कि किन्हीं कारणों से बोर्ड की परीक्षाओं में विफल  कुछ परीक्षार्थी बहुत जल्दी टूट जाते हैं और गलत कदम उठाने की सोचते हैं जो कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि असफलता  को इजाजत दें कि वो आपको बड़ा कुछ सिखाए, क्योंकि प्रत्येक सूर्यास्त के बाद एक बहुत बड़ा सूर्योदय जरूर होता है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को 10वीं व 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। संस्था के बोर्ड प्रभारी किसन सिंह सोरी ने बताया कि सत्र 2023.24 में इस संस्था में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 42 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिनमे से 20 प्रथम, 16 द्वितीय व 01 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। 3 को इस परीक्षा में असफलता मिली। जबकि 02 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। इस तरह कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 88 फीसदी रहा। स्कूल के परिणाम अनुसार चेतन कुमार (91.16) प्रथम, देविका (89.50) द्वितीय व डाकेश कुमार (89) तृतीय स्थान पर रहे।

बोर्ड द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार कक्षा 12वीं में करमतरा स्कूल का परिणाम 83.60 फीसदी रहा है। इस सत्र में 12वीं में कुल 61 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमे से 20 प्रथम, 31 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। 10 को पूरक की पात्रता मिली है। कला संकाय में सरिता ने  80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, वाणिज्य में मोनिका (78.60) द्वितीय व गणित में चेमन कुमार (76.40) पर रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news