राजनांदगांव

रॉयल किड्स कान्वेंट सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं के उत्कृष्ट नतीजे
10-May-2024 3:27 PM
रॉयल किड्स कान्वेंट सीजी बोर्ड 10वीं-12वीं के उत्कृष्ट नतीजे

 12वीं के 94 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 मई। शिक्षा एवं  संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान रॉयल किड्स कान्वेंट सीजी बोर्ड द्वारा गुरुवार को घोषित 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में अपनी उत्कृष्टता बरकरार रखी।

रॉयल किड्स कान्वेंट में संचालित सीजी बोर्ड का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किया गया। जिसमें रॉयल किड्स कान्वेंट के विद्यार्थियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर अपने पालक एवं संस्था का नाम रोशन किया।  घोषित परिणाम में संस्था में कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 94 प्रतिशत रहा।

कक्षा 12वीं के परिणाम (गणित संकाय)प्रथम आदित्य साहनी, द्वितीय लीलाधर सिन्हा एवं तृतीय स्थान पर मोहम्मद मोहसिन रहे। (विज्ञान संकाय)प्रथम प्राची मिश्रा, द्वितीय स्नेहा सजीवन एवं तृतीय स्थान पर इशरत जहां रही। (वाणिज्य संकाय) प्रथम नूपुर ठाकुर, द्वितीय संस्कृति  बनाफर एवं तृतीय स्थान पर कृतिका मानिकपुरी रही। इसी प्रकार कक्षा दसवीं प्रथम अनु साहनी, द्वितीय  नेहा निषाद एवं तृतीय स्थान पर शौर्य सिंह रहे। शिक्षकों के अथक परिश्रम एवं अभिभावकों के निरंतर सहयोग से 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा। 

संस्था की अध्यक्ष डॉ. सविता जेबी सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, प्रशासक संजय बहादुर सिंह, डायरेक्टर सावंत बहादुर सिंह, जन्मेजय बहादुर सिंह, श्रेयांश बहादुर सिंह, मनीषा सिंह, एकेडमिक डायरेक्टर एवं प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, सीजी बोर्ड प्राचार्य गोपाल साहू, प्राचार्य सीबीएसई बोर्ड एकता खंडेलवाल, बरसर आईके वैष्णव, उपप्राचार्य सुषमा शुक्ला, उपप्राचार्य ममता मिश्रा, सरिता सिंह, अपर्णा वर्मा व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों द्वारा बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यार्थियों को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news