राजनांदगांव

फसलों को बढ़ावा देने किसानों को करें प्रोत्साहित - कलेक्टर
04-Jan-2023 4:27 PM
फसलों को बढ़ावा देने किसानों को करें प्रोत्साहित - कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 04 जनवरी।
कलेक्टर डोमन सिंह ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कृषि विभाग के अंतर्गत एक्सटेंशन रिफॉम्र्स आत्मा योजना अंतर्गत गवर्निंग बोर्ड की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को कृषि क्षेत्र के अंतर्गत अधिक आमदनी अर्जित करने और नए फसलों के उत्पादन लेने के लिए उन्हें समय-समय पर विषय विशेषज्ञों के माध्यम से प्रशिक्षित कराएं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र किसानों के लिए आमदनी अर्जित करने का सशक्त माध्यम बने, इसके लिए विशेष रणनीति निर्धारित करें। जिले में कोई विशेष किस्म के धान की फसल तैयार करें , जिससे जिले का नाम उस धान के नाम से जाना जाए। वर्तमान में कोदो, कुटकी, रागी जैसे फैसलों की मांग बड़े पैमाने पर बढ़ी है। इसे ध्यान में रखते इन फसलों को लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर किसान सभा, संगोष्ठी आयोजित कर उन्हें कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ किसानों को फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा कि किसानों को वर्मी कंपोस्ट खाद के लाभ की जानकारी दें। जिससे किसान इसका उपयोग कर जैविक तरीके से खेती कर सकें और आमदनी बढ़ा सकें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जो अग्रणी कृषक हैं, उनका चयन कर उन्हें एक किसान संगोष्ठी के माध्यम से अवसर मुहैया कराएं और उन्हें अपने फसल उत्पादन के अनुभव को अन्य किसानों से साझा करने मंच उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि रीपा योजना अंतर्गत कृषि सेक्टर के लिए जगह चिन्हित कर उद्यानिकी, मत्स्य पालन के लिए किसानों को प्रेरित करें। महिलाओं को केंचुआ उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करें। किसानों को अच्छे गौठानों का भ्रमण कराएं और कंपोस्ट खाद उत्पादन के साथ-साथ योजना के लाभ से अवगत करायें। 
कलेक्टर सिंह ने कहा कि गोधन योजना से किसानों की आमदनी बढ़ी है और इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के नए नए स्रोत विकसित हुए हैं।
 आत्मा योजना अंतर्गत जिला वार्षिक कार्य योजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य एवं प्रगति के कार्योत्तर का अनुमोदन एवं परिचर्चा की गई। जिला वार्षिक कार्ययोजना, आत्मा योजना अंतर्गत कोदो एवं रागी प्रसंस्करण इकाई स्थापना हेतु अनुमोदन एवं चर्चा की गई। आत्मा योजना अंतर्गत कार्यरत संविदा स्टाफ की सेवा अवधि विस्तार पर भी बात की गई। बैठक में आत्मा योजना अंतर्गत समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें एवं कृषि को आमदनी के क्षेत्र में सशक्त बनाने के संबंध में अपने सुझाव भी दिए। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि टीकम ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कृषक उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news