राजनांदगांव

सहायक डाकपाल ने डकारे सुकन्या-जनधन खातों के 14 लाख
06-Jan-2023 11:54 AM
सहायक डाकपाल ने डकारे सुकन्या-जनधन खातों के 14 लाख

पुलिस ने 93 खातोदारों की शिकायत पर आरोपी को किया गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
धनगांव उपडाकघर में पदस्थ एक सहायक डाकपाल ने हेराफेरी करते हुए सुकन्या-जनधन योजना की राशि को डकार लिया है।  एक जिम्मेदार पद पर कार्यरत सहायक डाकपाल ने हितग्राहियों के भरोसे का फायदा उठाते हुए 14 लाख रुपए उनके खाते से निकालकर हजम कर लिया। जब ग्रामीण क्षेत्र के खातेदारों को राशि नहीं मिली, तब उपडाकघर में हुए गोलमाल का भंडाफोड हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक उपडाकघर में मनोज कुमार तारमे बतौर सहायक डाकपाल कार्यरत था। इस दौरान 93 खातेदारों ने सुकन्या और जनधन योजना के तहत राशि जमा किए। 32 साल के झाड़ीखैरी के रहने वाले उपडाकपाल ने अलग-अलग खातेदारों की राशि से जमा पैसे को निकाला, लेकिन शासकीय खाता में राशि जमा नहीं हुई। समय-समय पर ग्रामीणों द्वारा कुछ राशि मांगने पर उनको कुछ पैसे दे दिया जाता था। शासकीय खाता में रिकार्ड संधारण नहीं होता था।

इस प्रकार 2018 से 2021 तक आरोपी ने 14 लाख 18 हजार 900 रुपए की ठगी की। ग्रामीण खातेदारों की शिकायत पर लालबाग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहायक डाकपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 409, 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बताया जा रहा है कि कई हितग्राहियों ने अपनी खून-पसीने की कमाई उपडाकघर में जमा की थी। सहायक डाकपाल के करतूतों से ग्रामीण खातेदार जमा पूंजा वापस करने की मांग कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news