राजनांदगांव

हॉकी लीग स्पर्धा : बालिका में बसंतपुर ने फाइनल में मारी बाजी
06-Jan-2023 3:01 PM
हॉकी लीग स्पर्धा : बालिका में बसंतपुर ने फाइनल में मारी बाजी

बालक में लिटिल बसंतपुर ने जीता खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
छत्तीसगढ़ हॉकी व जिला हॉकी संघ के मार्गदर्शन में रुद्रराक्षम वेलफेयर सोसायटी द्वारा राजनांदगांव हॉकी लीग प्रतियोगिता का फाईनल मैच व समापन समारोह महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्य एवं जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान की अध्यक्षता में हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव थानेश्वर पाटिला, राजगामी संपदा सदस्य रमेश खंडेलवाल, छग हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, अनिमेश गांधी, ऋषि शास्त्री, गणेश पवार शामिल थे।

समापन समारोह में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते है खेलबो जितबो गढ़बो नवा  छत्तीसगढ़ उनकी इस सोच को सब मिलकर साकार करेंगे। उन्होंने कहा कि जब दिवंगत मेजर ध्यानचंद आए थे तो उन्होंने हॉकी की नर्सरी की उपाधि राजनांदगांव को दी थी जो सिर्फ किताबों में ही दिख रहा था, किन्तु आज इन खिलाडिय़ों को देखकर लग रहा है कि दिवंगत मेजर ध्यानचंद ने राजनांदगांव को जो नाम  दिया है, वह व्यर्थ नहीं है।

अध्यक्षता करते बैंक अध्यक्ष श्री खान ने कहा कि  ऐसे  लीग मैचों की शुरूआत बड़ी ही अच्छी बात है, ये जो छोटे बच्चे हैं, जो आज पौधे के रूप में हैं वो आने वाले समय में 4 से 5 साल बाद पेड़ का रूप ले लेंगे।  मतलब राष्ट्रीय खिलाड़ी बनेंगे। साथ ही अंतरष्ट्रीय खिलाड़ी  ये समय कांफिटेसन का है तो आप कुछ भी काम करें। उसमे 100 प्रतिशत के साथ करें। जिससे आने वाले समय सभी खिलाड़ी एक होकर खेले। जिससे टीम में जीत दर्ज कर सके।

विशिष्ट अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि राजनांदगांव को हॉकी की नर्सरी यूं ही नहीं  कहा जाता। राजनांदगांव ने उस टाइम में ओलम्पियन दिया, जब लोग ओलम्पिक का नाम सुनने तरसते थे। ऐसे आयोजनों से छोटे खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ेगा। साथ ही आने वाले समय में अनेक राष्ट्रीय व अंतरष्ट्रीय हॉकी प्लेयर राजनांदगांव से निकलेंगे। साथ ही आने वाले समय कांग्रेस कमेटी द्वारा जूनियर बच्चों का आयोजन किया जाएगा।

बालिका वर्ग में बुधवार को फाईनल मैच बसंतपुर विरुद्ध जमातपारा के मध्य खेला गया,जिसमें बसंतपुर ने अपने खेल का प्रदर्शन किया और एकतरफा मुकाबले में 2 के मुकाबले 7 गोल से जीत दर्ज कर फाईनल का खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में लिटिल स्टार बसंतपुर विरुद्ध युवक क्लब के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमो के मध्य बड़ा ही रोमचकारी मैच देखेने को मिला। मैच के मध्यांतर तक दोनों ही टीम 0-0 के बराबरी पर रही।

मैच के मध्यांतर बाद दोनों ही टीम अपने खेल में परिवर्तन किया और मैच के अंतिम क्षणों में दोनों ही टीम 3-3 की बराबरी कर ली थी। इस फाईनल मैच का रिजल्ट सूट आउट के माध्यम से किया गया और लिटिल स्टार बसंतपुर ने एक के मुकाबले 4 गोल से जीत दर्ज कर फाईनल का खिताब अपने नाम किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन रणविजय प्रताप सिंह व आभार प्रदर्शन फिरोज अंसारी ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news