धमतरी

रीपा प्रोजेक्ट से मिलेगा युवाओं को रोजगार-डॉ. लक्ष्मी
09-Jan-2023 2:41 PM
रीपा प्रोजेक्ट से मिलेगा युवाओं को रोजगार-डॉ. लक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 9 जनवरी।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र के राजीव युवा मितान क्लब के साथियों को विधानसभा समन्वयक महेन्द्र पाण्डेय द्वारा रीपा (महात्मा गांधी रूलर इंडस्ट्रियल पार्क) के संबंध में एक दिवसीय ट्रेनिंग दिया गया।
श्री पाण्डेय ने बताया कि रीपा योजना का मूल्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब परिवार के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बढ़ाना तथा ग्रामीण सतत अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। इस बीच उन्होंने बताया कि प्रत्येक विकासखंड में 2 गांव के गोठानों को रिपा हेतु चयन किया गया है तथा पूरे राज्य में 300 रीपा का चयन कर कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। आगामी वर्षों में योजना का विस्तार किया जाएगा प्रत्येक रीपा के लिए किये जाने वाली गतिविधि हेतु उद्यम स्थापित करने की इच्छुक प्राइवेट उद्यामियों स्थानीय युवाओं एवं स्व सहायता समूह का चयन किस किया जाना है।

उद्यमियों को बिजनेस प्लान के आधार पर मशीनरी तथा कार्यशील पूंजी हेतु बैंक से ऋण विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्रता अनुसार अनुदान सब्सिडी की सुविधा उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया है।
 स्व सहायता समूह को शून्य ब्याज दर पर कार्यशैली पूंजी उपलब्ध होगी उत्पादन के विक्रय के लिए शासकीय मदद एवं सिंगल विंडो क्लियरलेंस की सुविधा प्रत्येक रीपा के लिए दो करोड़ का आवंटन आदि के संबंध में महेन्द्र पाण्डेय ने उपस्थित राजीव मितान को विस्तार से जानकारी देकर आगामी दिनों में रीपा में काम करने का बात कही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देने के लिए रीपा के तहत एक बहुत ही जमीनी स्तर की प्रोजेक्ट को ग्रामीण क्षेत्रों में ला रही है, निश्चिती इस प्रोजेक्ट से हर ग्राम पंचायत के लगभग 300 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगी इसमें ग्रामीण क्षेत्र का विकास होगा और उससे छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में तेजी से उछाल आएगा जिसका निश्चित ही लाभ पूरे छत्तीसगढ़ को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि रीपा के तहत 52 प्रकार के लघु उद्योग गांव के गौठानों में लगाया जाएगा, जिसमें बेकरी फेब्रिकेशन, वाटर बाटटिंग, प्लांट ,कपड़ा उद्योग, आइसक्रीम कुल्फी, फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण इकाई, प्रिंटिंग प्रेस ,स्क्रीन प्रिंटिंग ,लाख प्रसंस्करण, गोबर पेंट ,समुदाय आधारित पर्यटन, फाइल पेंट, चाय पेपर कप, पेपर बैग ,नान विलेन बैग, माटी कला, केला प्रसंस्करण, रेशम का प्रसंस्करण, जूट फाइबर, सीएलसी सेलर लाइट, फिश, कैटल फील्ड, पैकेजिंग यूनिट ,चिप्स ,नमकीन ,लकड़ी कास्ट सिल्प, मिलेट प्रसंस्करण, बेल मेटल इकाई, कोल्ड स्टोरेज, पेन यूनिट, एलइडी बल्ब, पापड़ काई ,आदि स्थानी आधारित लघु उद्योग की स्थापना हमारी सरकार के द्वारा कराई जा रही है जो कि छत्तीसगढ़ के लिए एक बहुत बड़ा योगदान होगा।

विधायक डॉ. धु्रव ने राजीव मितान क्लब के सदस्यों एवं ग्रामीण स्तर के युवाओं को बढ़-चढक़र इस योजना में भाग लेने की बात कही इस कार्यक्रम में विशेष रूप से कृषि उपज मंडी नगरी के सदस्य राजेंद्र सोनी ,व राजीव युवा मितान से भरत लहरें, रोशन साहू ,भूपेंद्र साहू, प्रदीप कौर, सत्यम भट्ट, गौतम पुजारी , प्रभुमन कुमार , अतुल पांडे, इंद्रजीत देवांगन, सरिता भंवर लाल, अनूप कुमार, रितेश्वर कुमार, धर्मेंद्र रात्रे, शिव कुमार नेताम, राजकुमार, सुरेंद्र कुमार, ईश्वर मरका,म सुखधाम नेताम,जितेंद्र कुमार ,देवनारायण, ओमप्रकाश , हिरदेश कुमार साहू ,प्रताप सिंह, गजेंद्र कुमार, दिनेश यादव आदि की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news