धमतरी

गुदगुदा स्कूल में स्काउट गाइड को दी गई सीपीआर की जानकारी
09-Jan-2023 3:16 PM
गुदगुदा स्कूल में स्काउट गाइड को दी गई सीपीआर की जानकारी

कुरूद, 9 जनवरी। शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुदगुदा में  विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास के लिए पीटी, योग, प्राणायाम के साथ साथ स्काउटिंग गतिविधियों की भी जानकारी दी जा रही है ।
शनिवार को विद्यालय परिसर में स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों को शारीरिक गतिविधियों के अलावा प्राथमिक चिकित्सा पाठयक्रम के तहत इमरजेंसी जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर के साथ साथ सुरक्षात्मक उपायों की भी जानकारी दी गई। शिक्षक दुर्गेश द्विवेदी ने बताया कि सीपीआर का पूरा नाम कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन है जो 30 कम्प्रेशन और 02 बीथ के 01 सरकल में पुरा होता है ।

इस तकनीक के बारे में विधार्थियों को डेमो दिखाकर सिखाया गया कि जरुरत पडऩे पर डूबते हुए व्यक्ति, सडक दुर्घटना या हार्ट अटैक के मरीजों को किस प्रकार से सीपीआर देना है। इसके अलावा सर्पदंश से बचाव के उपाय, समुद्री रीफ करेट तथा अंडर करेंट, विंड फोर्स तथा हवा की दिशा एवं पानी से बचने के सुरक्षात्मक उपाय की जानकारी दी गई । प्रथम एजुकेशन की सोनलरानी साहू ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान तथा पर्यावरण पर इसके प्रतिकुल प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी।
 उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में बता गीला और सूखा कचरा अलग करने कि समझाइश दी गई ।

इस अवसर पर लोकेश साहू, हितेश साहू, भीम साहू, मनोज नेताम, जतीश सिन्हा, एनआर बघेल, चंद्रप्रभा बघेल, अशोक साहू, निर्मल सोनी, फागुराम धुव,चंद्रिका यादव आदि उपस्थित थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news